नमस्कार दोस्तों, बॉलीवुड इंडस्ट्री के सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan) उनके चाहने वालों के लिए भगवान परशुराम जयंती के मौके पर किसी उपहार से कम नहीं थी। फिल्म की शुरुआत यानी पहले दिन कुछ खास नहीं हुई, लेकिन वीकेंड में फिल्म को काफी अच्छा रिस्पांस मिला, और अब मंडे बॉक्स ऑफिस कलेक्शन रिपोर्ट भी सामने आ चुकी है, तो चलिए जानते है फिल्म ने चौथे दिन कितने करोड़ रुपए का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (KKBKKJ Box Office Collection Day 4) किया है?
Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan OTT Release Date & Streaming Platform
KKBKKJ Box Office Collection & Kamai Day 4
सलमान खान और प्रोडक्शन हाउस ने फिल्म को हिट कराने के कोई कसर नहीं छोड़ी। फिटनेस से लेकर, स्टार कास्ट, मेगा बजट और प्रमोशन हर चीज पर बारीकी से ध्यान दिया गया है। यहां तक की फिल्म में साउथ इंडस्ट्री से लेकर पंजाबी इंडस्ट्री के लोगो को भी फिल्म के साथ जोड़ा गया। लेकिन इन सभी प्रयासों के बावजूद बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है, तो चलिए जानते की फिल्म की कमाई किसी रही ?
Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan (KBKJ) Box Office Collection & Kamai Day 2
KKBKKJ 4th Day Box Office Collection & Kamai
फिल्म समीक्षक और बिजनेस विशेषज्ञ तरण आदर्श ने अपनी ऑफिशल टि्वटर हैंडल पर रिपोर्ट साझा करते हुए बताया कि ‘किसी का भाई किसी की जान’ ने अपने पहले सोमवार यानी चौथे दिन में 10.71 करोड़ रुपये का ही बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया है। 21 अप्रैल 2023 को फिल्म को विश्व भर में बड़े पैमाने पर रिलीज किया गया, लेकिन इसके बावजूद फिल्म का पहले दिन का वर्ल्ड वर टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 15.81 करोड़ रुपये रहा।
#KisiKaBhaiKisiKiJaan hits double digits on make-or-break Mon… Declines at premium plexes, but fantastic beyond metros and single screens [better than Fri *at places*], despite weekday ticket rates… Fri 15.81 cr, Sat 25.75 cr, Sun 26.61 cr, Mon 10.17 cr. Total: ₹ 78.34 cr.… pic.twitter.com/aeZIbfj4Mc
— taran adarsh (@taran_adarsh) April 25, 2023
KKBKKJ Worldwide Total Box Office Collection & Kamai Day 4
सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान को दूसरे दिन वीकेंड और ईद का काफी फायदा मिला। शनिवार को फिल्म ने 25.75 करोड़ रुपये, रविवार को 26.61 करोड़ रुपये और सोमवार को 10.71 करोड़ रुपये का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया। इस तरह फिल्म का 4 दिनों का टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 78.34 करोड़ रुपये हो चूका है। यह देखना दिलचस्प होगा कि फिल्म अपने बजट से अधिक की कमाई कर पाएगी या फिर नहीं? आपको क्या लगता है कमेंट करके बताएं। आने वाले दिनों की कमाई के बारे में जानने के लिए हमारे साथ बने रहे।