नमस्कार दोस्तों, विद्युत जामवाल की हाल ही में रिलीज हुई मूवी खुदा हाफिज पार्ट 2 अग्नि परीक्षा बॉक्स ऑफिस (Khuda Haafiz: Chapter ll – Agni Pariksha Box Office) पर कुछ खास धमाल नहीं मचा पाई है। फिल्म में अपने ओपनिंग डे पर केवल 1.25 करोड़ रुपए की कमाई की थी जिसकी वजह से फिल्म निर्माता काफी मायूस दिखे। साथ ही आपको बता दे खुदा हाफिज का पहला पार्ट ओटीटी पर काफी सफल साबित हुआ था जिसकी वजह से उम्मीद लगाई जा रही थी खुदा हाफिज चैप्टर-2 अग्नि परीक्षा बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई (Khuda Haafiz: Chapter ll – Agni Pariksha Box Weekend Office Kamai) करेगी लेकिन ऐसा नहीं हो पाया।
Khuda Haafiz 2 Total Box Office Collection & Kamai
बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के एक्शन स्टार विद्युत जामवाल खुदा हाफिज अग्नि परीक्षा 8 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी जिसके बाद फिल्म अभी तक बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई है। फिल्म अपने ओपनिंग डे पर मात्र 1.25 करोड़ रुपए का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (Khuda Haafiz: Chapter ll – Agni Pariksha Box Office Collection Day 1) कर पाई। फिल्म खुदा हाफिज 2 के पहले दिन की खराब शुरुआत फिल्म निर्माता की तरफ से उम्मीद जताई जा रही थी कि फिल्म वीकेंड पर अच्छा कमाई करेगी। फिल्म निर्माताओं की यह उम्मीद बेकार नहीं गई फिल्म ने पहले दिन की खराब शुरुआत के बाद फिल्म ने वीकेंड पर अच्छी कमाई की, लेकिन पहले सोमवार को फिर इसकी कमाई में गिरावट देखी गई।
Khuda Haafiz CH-2 Weekend Box Office Collection & Kamai
ओपनिंग डे पर कुछ खास बॉक्स ऑफिस कलेक्शन ना करने के बाद खुदा हाफिज चैप्टर दो दूसरे दिन पटरी पर लौटती नजर आई और फिल्म में 1.74 करोड़ रुपए का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया। इसी के साथ फिल्म में तीसरे दिन यानी रविवार को 3.25 करोड़ रुपए की कमाई की। फिल्म के पहले वीकेंड के कुल कलेक्शन की बातकरे तो यह 6.30 करोड़ रुपए का है। इस तरह फिल्म ने पहले वीकेंड पर अच्छी कमाई की।
सोमवार को फिर गिरावट आई
पहले वीकेंड पर अच्छी कमाई करने के बाद फिर खुदा हाफिज पार्ट 2 फिल्म के रिलीज़ के पहले सोमवार को बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में गिरावट देखी गई। फील ने चौथे दिन यानि सोमवार को 1.7 करोड़ रूपये का कुल कमाई (Khuda Haafiz: Chapter ll – Agni Pariksha Box Office Day 4 Kamai)) कर पाई। इतना ही इसके अगले दिन यानि दे 5 को भी मूवी की कमाई में कमी दर्ज की गई। मूवी पांचवे दिन केवल 1.15 करोड़ रूपये तक का कलेक्शन कर पाई। इस तरह अभीतक फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाई नहीं कर पाई है।