इस मॉडल की तसवीरें इन्टरनेट पर आग की तरह फ़ैल रही हैं : Khoudia Diop नाम की इस मॉडल की तस्वीरें इंटरनेट पर चारो तरफ आग की तरह फैल गई हैं। इसकी बड़ी वजह ये बताई जा रही है कि इस मॉडल की खूबसूरती ने गोरपन से सुंदरता को जोड़कर देखे जाने के मिथक को भारी धक्का दिया है। फ्रांस में जन्मी Khoudia को सबसे डार्क मॉडल के तौर पर जाना जाता है। इनको जो निक नेम्स मिले हैं उनमें चारकोल ब्लैक, डार्की, डॉटर ऑफ नाइट, मदर ऑफ स्टार्स जैसी कई उपमाएं शामिल हैं।
आप इनकी फेम का अंदाज़ा इस बात से लगा सकते हैं कि इंस्टा पर इनके 105 हज़ार से ज़्यादा फॉलोअर्स हैं, उनके इंस्टा पर ऐसे धमाके की वजह से फैशन की पहचान बदल रही है और सिर्फ गोरपन को खूबसूरती से जोड़कर देखने का मिथक टूट रहा है।इनकी मुस्कुराह इतनी कातिलाना है कि लोग इसपर फिदा हैं और इसी के सहारे ये फैशन की दुनिया को पूरी तरह बदल रही हैं।