‘खानदानी शफाखाना’ मूवी रिव्यु, Khandani Shafakhana Movie Review & Rating Twitter Reaction :- सोनाक्षी सिन्हा, वरुण शर्मा, अन्नू कपूर और रैपर बादशाह जैसे सितारों से सजी फिल्म ‘खानदानी शफाखाना’ इस शुक्रवार 2 अगस्त को रिलीज हो रही है। यह एक कॉमेडी ड्रामा मूवी है जो दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए अब पूरी तरह से तैयार है। यह फिल्म कॉमेडी फिल्में देखने वाले लोगों को जरूर पसंद आएगी। फिल्म में शुरू से लेकर आखरी तक भरपूर कॉमेडी देखने को मिलेगी जो आपको सिनेमाघरों में हंसी के ठहाके लगाने से नहीं रोक पाएगी। तो चलिए अब पढ़ते है की फिल्म के रिव्यु, दर्शकों के रिएक्शन के बारे में। सिकंदर 2 मूवी रिव्यु
खानदानी शफाखाना के ट्रेलर ने लॉन्च के साथ ही इंटरनेट पर धूम मचा दी थी। फिल्म के ट्रेलर में ही जबरदस्त कॉमेडी देखने को मिली थी। इस ट्रेलर वीडियो को लाखों लोगों ने देखा था और जमकर तारीफ की थी। इस फिल्म के ट्रेलर में सोनाक्षी सिन्हा, वरुण शर्मा, अन्नू कपूर और रैपर बादशाह की मजेदार एक्टिंग देखने को मिलेगी. इस फिल्म के ट्रेलर में दर्शकों को कॉमेडी, फिल्मी ड्रामा और बादशाह का मजेदार रैप भी देखने को मिलेगा. फिल्म खानदानी शफाखाना के ट्रेलर में बादशाह दर्शकों पर अपने रैप का जादू चलाते नजर आ रहे हैं। चेस: नो मर्सी टू क्राइम मूवी रिव्यु
‘खानदानी शफाखाना’ मूवी रिव्यु
फिल्म खानदानी शफाखाना के ट्रेलर में बॉलीवुड की दबंग गर्ल सोनाक्षी सिन्हा लोगों को गुप्त रोग के बारे में जागरुक कराते नजर आ रही हैं. इस ट्रेलर में सोनाक्षी अपने मामा यानी कि अन्नू कपूर का सेक्स क्लीनिक संभालते हुए दिख रही हैं। इस फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा एक साधारण सी लड़की का किरदार निभा रही है। जिस मुद्दे पर यह फिल्म बनी है उससे पहले भी कई फिल्में बन चुकी है। लेकिन यह फिल्म उन सभी फिल्मों से अलग है। फिल्म लोगों को जागरूकता देने के साथ-साथ मनोरंजन करने में भी कामयाब होगी। फास्ट & फ्यूरियस: हॉब्स & शॉ मूवी रिव्यु
‘खानदानी शफाखाना’ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
फिल्म के ट्रेलर में जिस तरह से कॉमेडी देखने को मिली है उस हिसाब से तो लगता है की फिल्म को अधिक से अधिक दर्शक देखने जाएँगे। खानदानी शफाखाना को सुभाष गई की स्टूडेंट शिल्पी दासगुप्ता निर्देशित कर रही हैं. खानदानी शफाखाना शिल्पी दासगुप्ता डायरेक्टोरियल डेब्यू फिल्म होगी. जबकि इस फिल्म के प्रोड्यूसर भूषम कुमार, मृगदीप सिंह लांबा और महावीर जैन हैं।