Home मनोरंजन Kerala Crime Files OTT Release: केरला क्राइम फाइल वेब सीरीज़ कब और...

Kerala Crime Files OTT Release: केरला क्राइम फाइल वेब सीरीज़ कब और किस ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज़ होगी?

नमस्कार दोस्तों, आज हम बात करने वाले हैं केरला क्राइम फाइल ओटीटी रिलीज (Kerala Crime Files OTT Release) के बारे में, आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मलयालम भाषा की पहली वेब सीरीज ‘केरल क्राइम फाइल्स’ डिज्नी+हॉटस्टार पर आज 23 जून 2023 को रिलीज हो चुकी है। दर्शकों को फिल्म का बेसब्री से इंतजार था, जो आखिरकार अब खत्म हो चुका है। यह वेब सीरीज दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित करने में काफी सफल हुई है। तो इस सीरीज के बारे में विस्तार में जानते हैं।

Amazon Prime Movie ‘Tiku Weds Sheru’ Review: जाने फिल्म की कहानी, नवाजुद्दीन और अवनीत की कैमेस्ट्री कैसी है ?

Kerala Crime Files OTT Release | When and on Which OTT Platform Will the Kerala Crime File Web Series Release? | Kerala Crime Files Web Series Review, Star Cast, Story, Plot more Detail sin Hindi

Kerala Crime Files OTT Release

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि केरला क्राइम फाइल्स में लाल और अजु वर्गीस मुख्य भूमिका में देखने को मिलते है। ‘केरल क्राइम फाइल्स’ की कहानी सब-इंस्पेक्टर मनोज द्वारा लीड करती छह पुलिसकर्मियों की एक टीम के इर्द-गिर्द घूमती है। 6 पुलिसकर्मियों की टीम एक लॉज में हुई  मर्डर केस को सुलझाने में उलझी हुई है, जोकि काफी पेचीदा मामला है। अगर आपने मन बना लिया है कि आप यह सीरीज़ देखने वाले, तो चलिए उससे पहले जान लेते है दर्शकों का सीरीज के बारे में क्या कहना है।

केरला क्राइम फाइल वेब सीरीज़ कब और किस ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज़ होगी?

सोशल मीडिया पर दर्शकों ने Kerala Crime Files  वेब सीरीज को देखने के बाद अपनी अलग-अलग प्रतिक्रिया साझा की, जिस पर एक दर्शक ने लिखा कि “हॉटस्टार पर ’केरल क्राइम फाइल्स’ देख रहा हूँ, पहले दो एपिसोड काफी अच्छे है, आगे देखते हैं।” वहीं एक दूसरे ने लिखा, “Kerala Crime Files देखा, यह बहुत दिलचस्प लग रहा है। अजु वर्गीस और लाल का अभिनय सराहनीय है। इसका बैकग्राउंड म्यूजिक भी बेहद अच्छा है।”

Kerala Crime Files Web Series Review

जानकारी के लिए बता दे की केरला क्राइम फाइल एक क्राइम और थ्रिलर वेब सीरीज है, जिसे अहमद ख़बीर ने डायरेक्ट किया है। इस सीरीज़ की कहानी कोआशिक ऐमर ने लिखा है। Pranav P. Pillai फिल्म के प्रोड्यूसर है। अगर आप सीरीज़ को देखना चाहते हैं तो आप डिज्नी+हॉटस्टार (Disney+Hotstar) पर देख सकते है। कमेंट करके बताएं सीरीज को आप ने देख लिया है या फिर नहीं? ऐसे ही रिव्यु हिंदी में पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे

Vidya Balan Upcoming Movie ‘Neeyat’ Review: नियत का ट्रेलर रिलीज, जाने कहानी, रिलीज़ डेट, स्टार कास्ट इत्यादि जानकारी!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here