Kaun Banega Crorepati 12 Breaks All Records: कौन बनेगा करोड़पति के ऑडिशन कोरोनावायरस यानी कोविड-19 के चलते डिजिटल यानि ऑनलाइन कर दिए थे, कौन बनेगा करोड़पति सीजन 12 में रोजाना सोनी लिव (Sony live) पर एक सवाल पूछा जाता है। सीजन 12 को भी बॉलीवुड के बिग बी अमिताभ बच्चन होस्ट कर रहे है। आपको बता दे की इस सीजन में कुल 12 सौ लोगों ने ऑडिशन के लिए आवेदन किया था, जो पिछले सीजन के मुकाबले 4 गुना अधिक है। ऑनलाइन होने के कारण इस सीजन में ज्यादा से ज्यादा लोग भाग ले रहे हैं, जोकि सोनी लीव चैनल के लिए एक अच्छी खबर है साथी साथ केबीसी शो के लिए भी खुशी की खबर। आगे हम आपको बताएंगे कि और क्या फायदे हुए हैं इस सीजन में जिसे जानने के लिए इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें।
कौन बनेगा करोड़पति डिजिटल ऑडिशन कल आप केवल सो कोई नहीं मिलेगा, बल्कि सोनी के ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनी लिव को भी इसका लाभ मिलेगा। इंडियन एक्सप्रेस में प्रकाशित होगी रिपोर्ट के मुताबिक सोनी लिव टीवी वालों ने बताया कि इस प्रारम्भिक ऑडिशन के लिए आवेदन करने वालों संख्या 3.1 करोड़ से अधिक रही। जो पिछले साल के मुकाबले 42% अधिक है।
कौन बनेगा करोड़पति सीजन 12 के लिए 9 मई 2020 से रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू की गई थी, जो केवल 1 हफ्ते तक चली, इसके बाद डिजिटल ऑडिशन कराएं गए। ऑडिशन की शुरुआत कुछ सरल सवालों से हुई। इसके बाद सभी लोगों को एक वीडियो बनाना था, इसके बाद उन्हें एक स्कोर दिया जाता, जिसका स्कोर अच्छा रहता उसे पर्सनल इंटरव्यू के लिए आमंत्रित किया जाता, इसके बाद फास्टेट फिंगर फर्स्ट वाली प्रक्रिया होगी। जैसा की आप सभी को मालूम है कौन बनेगा करोड़पति केबीसी 12 को अमिताभ बच्चन कुछ कर रहे हैं, लेकिन कोरोनावायरस के कारण 60 साल से अधिक उम्र वाले व्यक्ति को शूटिंग की इजाजत नहीं दी गई है लेकिन अमिताभ बच्चन की आयु 60 वर्ष से अधिक है, इसी के चलते अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि केबीसी की फाइनल डेट क्या है। दर्शकों को बेसब्री से इंतजार होगा अब यह देखना होगा कि कब हमें कौन बनेगा करोड़पति सीजन 12 देखने को मिलता है।