Kasautii Zindagii kay 27th July 2019 Episode Written Update, Tv Show Full Preview, Today Spoiler Alert, News: प्रेरणा ने जड़ा अनुराग को चांटा, अब क्या होगा आगे कसौटी जिंदगी की 2 रियलिटी शो में मिस्टर बजाज के सामने अनुराग प्रेरणा को कार में लेकर चले जाता है। यह देख अनुराग बजाज कहता है की अनुराग मुझे कड़े कदम उठाने के लिए मजबूर कर रहा है। उधर निवेदिता अनुपम से कहती है की जब वह किसी से बात करता है तो उसे बुरा लगता है। क्योंकि वह उससे प्यार करती है। अनुराग प्रेरणा और सुनसान जगह लेकर जाता है।
कसौटी जिंदगी की 27 जुलाई एपिसोड
प्रेरणा अनुराग को कहती है की व्हे उसके साथ जबरदस्ती नहीं कर सकता। प्रेरणा अनुराग को बताती है की वह उससे बात करना चाहती थी। उसने बजाज को उसे चुने तक नहीं दिया। प्रेरणा अनुराग को याद दिलाती है की वह इस समय किसी की पत्नी है। प्रेरणा अनुराग को कहती है की वह किसी से भी शादी कर सकती है।
अनुराग प्रेरणा की कोई बात नहीं सुनता लेकिन प्रेरणा कहती है तुम्हारे मानने या नहीं मानने से उसे कोई फर्क नहीं पड़ता। समाज के लिए वह मिसेज बजाज है। अनुराग प्रेरणा से कहता है की वह उसे हर हाल में यहाँ से लेकर जाएगा। फिर अनुराग प्रेरणा के करीब आने की कोशिश करता है लेकिन प्रेरणा अनुराग को चांटा मार देती है। अनुराग प्रेरणा को कहता है की वह मिसेज बासु ही बनेगी। प्रेरणा अनुराग की इस बात को नहीं मानती।
दूसरी तरफ बजाज पुलिस के पास जाता है और अनुराग के खिलाफ शिकायत दर्ज करवा देता है। उधर अनुपम निवेदिता को कहता है की उसने यह सब उसे जलन महसूस करवाने के लिए किया। लेकिन निवेदिता अनुपम की बात का विश्वास नहीं करती। अनुपम निवेदिता से प्यार का इजहार करता है। अनुराग प्रेरणा को समझा नहीं पाती। जैसे ही अनुराग थोड़ी देर के लिए बाहर जाता है तो प्रेरणा वहां से बाहर निकलने की कोशिश करता है।
Yeh Hai Mohabbatein 27th July 2019 Episode Written Update: इशिता को आया होश, जाने आज क्या होगा
Kumkum Bhagya 27th July 2019 Episode Written Update: प्रज्ञा की मदद से जेल से बाहर आया रणवीर
अनुराग वापिस आता है और प्रेरणा को वहां नहीं देखकर परेशान हो जाता है लेकिन प्रेरणा मिल जाती है। अनुराग प्रेरणा को बताता है की उसने उसे किडनैप नहीं किया है बल्कि उसे कोई ओर किडनैप करने वाला था, उल्टा मैंने तुम्हे बचाया है। बता दें की शो में दिखाया गया की प्रेरणा के सिर पर किसी ने हमला किया था जिसकी वजह से वह बेहोश हो गई थी लेकिन यह नहीं दिखाया गया की प्रेरणा पर हमला किसने किया था।