नमस्कार दोस्तों, आज हम बात करने वाले हैं कॉमेडी किंग कपिल शर्मा (Kapil Sharma) की लेटेस्ट फिल्म ज़विगेटो बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (Zwigato Box Office Collection Day 1, 2, 3 & 4) के बारे में, जानेगे की फिल्म ने तीन दिनों में कितने करोड़ की कमाई की है ? फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई है या फिर फ्लॉप, दर्शको की तरफ से फिल्म को कैसे रिव्यु मिले है और फिल्म को क्रिटिक्स ने कितनी रेटिंग दी है। तो चलिए बिना समय बर्बाद करे शुरू करते हो जानते हैं फिल्म Earning Report के बारे में।
Kapil Sharma ‘Zwigato’ Box Office Collection 1, 2, 3 & 4 Kamai
कॉमेडी के किंग कहे जाने वाले कपिल शर्मा एक्टिंग में अपना करियर आजमा रहे हैं, इससे पहले उनकी दो फिल्में बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो चुकी है अब उनकी बॉक्स ऑफिस पर यह तीसरी फिल्म है, जिसे 17 मार्च 2023 को थिएटर पर रिलीज़ कर दिया गया था।जिसे नंदिता दास ने डायरेक्ट किया है। नंदिता दास, समीर नायर और दीपक सहगल फिल्म के प्रोड्यूसर है बता दे की नंदिता दास ने ही फिल्म को कहानी को लिखा है जिसमे हमे कपिल शर्मा के अलावा शाहना गोस्वामी और तुषार आचार्य मुख्य भूमिका में देखने को मिलने थे।
Nigah Marda Ayi Ve Box Office Collection:निगाह मरदा आई वे ने की इतने करोड़ Kamai, जाने हिट या फ्लॉप?
Zwigato Movie Review & Rating
कपिल शर्मा की फिल्म Zwigato का मुकाबला सीधे तौर पर रानी मुखर्जी की फिल्म मिसिस चटर्जी वर्सेस नॉर्वे से है, दोनों ही फिल्म एक ही दिन बॉक्स ऑफिस पर रिलीज़ हुई थी तो चलिए जानते है किसने बाज़ी मारी है ? Zwigato फिल्म लगभग 15 करोड रुपए में बनकर तैयार हुई है। फिल्म की कुल लंबाई 1 घंटे 45 मिनट है। फिल्म का ट्रेलर को काफी अधिक पसंद किया गया था। लेकिन इन सबके बावजूद फिल्म थिएटर पर कुछ खास प्र्दशन नहीं कर पाई, अच्छी रेटिंग भी मिली अच्छा प्रमोशन भी हुआ, लेकिन फिर भी फिल्म को असफलता का सामना करना पड़ रहा है।
Zwigato 1, 2, 3 & 4 Day Box Office Collection & Kamai?
ओपनिंग डे यानी पहले दिन Zwigato फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर मात्र 43 लाख रुपए की कमाई की, जो की बेहद निराशाजनक थी, जिसकी उम्मीद कपिल शर्मा ने नहीं की थी, फिल्म को देखने के बाद दर्शको का कहना था की यह फिल्म थिएटर के लिए नहीं है बल्कि इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलजी (Zwigato Ott Release Date) किया जाना था। दूसरे दिन कलेक्शन में थोड़ी भड़त देखने को मिली और 62 लाख का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया, वही तीसरे दिन हॉलिडे (Sunday) होने के कारण Earning में एक बार फिर भड़त देखने को मिली और 79 लाख एक बिज़नस किया। इस तरह Zwigato Movie का 3 दिनों का टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 1.84 करोड़ का हो चूका है। अभी जो रिपोर्ट निकल कर सामने आ रही है उसके मुताबिक फिल्म 4 दिन पहले 30 लाख की कमाई कर सकती है। आपको फिल्म कैसी लगी कमेंट करके जरूर बताएं।