नमस्कार दोस्तों, कन्नड़ टेलीविजन इंडस्ट्री से एक दुखद खबर निकल कर सामने आ रही है, जी हां दोस्तों आपकी जानकारी बता दे की टेलीविजन अभिनेत्री चेतना राज का नवरंग सर्कल के शेट्टी कॉस्मेटिक अस्पताल में निधन हो गया। बताया जा रहा है कि फैट सर्जरी के परिणामस्वरूप Chetana Raj के फेफड़ों में पानी भर गया था, जिसके चलते हैं उनकी जान चले गई। इस पूरे घटनाक्रम पर चेतना के माता-पिता बेहद आक्रोश में उनका कहना है कि डॉक्टर की लापरवाही के चलते उनकी बेटी की जान गई है। तो चलिए जानते हैं कि चेतना राज कौन थी?
Kannada TV Serial Actress Chetna Raj Death News
चेतना राज के माता-पिता का यह भी कहना है कि उनकी बेटी की वसा की सर्जरी उचित उपकरण या माता-पिता की मंजूरी के बिना की गई थी। चेतना के माता-पिता ने अस्पताल और डॉक्टर के खिलाफ सुब्रमण्यनगर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है, और कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग भी की है।
Chetna Raj Death Reason
कन्नड़ टेलीविजन अभिनेत्री चेतना राज की वसा की सर्जरी की सर्जरी करने वाले डॉक्टर का नाम डॉ शेट्टी है, जिन्होंने अभी तक चेतना के माता-पिता और मीडिया से बातचीत नहीं की है, डॉक्टर का कहना है कि जब तक पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने नहीं आ जाती तब तक वह किसी को अपना बयान नहीं देंगे।
Chetana Raj Cause of Death: चेतना के माता-पिता ने बताया कि चेतना को 16 मई 2022 को सुबह करीब 9:30 बजे नवरंग सर्कल के शेट्टी कॉस्मेटिक अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उसकी सर्जरी की गई थी। शाम के समय चेतना ने डॉक्टरों से कहां कि मुझे कुछ अजीब लग रहा है, ऐसा इसलिए लग रहा था क्योंकि चेतना के फेफड़ों में पानी भरना शुरू हो गया था। स्थिति खराब होते देख डॉक्टरों ने उपचार करना शुरू किया लेकिन उपचार के दौरान ही चेतना की मृत्यु हो गई।
Who Was Chetna Raj & Family Details
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक चेतना राज ने अपने माता-पिता को इस सर्जरी के बारे में कोई जानकारी नहीं दी थी, अस्पताल में वसा की सर्जरी कराने के लिए वह अपने दोस्तों के साथ पहुंची थी। चेतना की डेड बॉडी को रमैया अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
आपकी जानकारी के लिए बता दे की चेतना राज परिवार बैंगलोर के उत्तरी तालुक में अभयगेरे में रहता है। कन्नड़ टेलिविजन इंडस्ट्री में चेतना राज ने कई सीरियल और फिल्मों में काम किया है। चेतना राज ने कलर्स कन्नड़ के गीता, दोरासानी और लीनिंग स्टेशन धारावाहिकों में काम किया है, जो की सफल सीरियल माने जाते है। वह अप्रकाशित फिल्म “हवाईयन” में भी दिखाई दीं थी। अब यह देखना है की चेतना राज की मृत्यु पर से पर्दाफाश हो पाएगा या फिर नहीं, यह जानने के लिए हमारे साथ जुड़े रहे।