Home मनोरंजन Kannada Actor Diganth Manchale Injured on Goa Beach | गोवा बीच पर...

Kannada Actor Diganth Manchale Injured on Goa Beach | गोवा बीच पर घायल हुए कन्नड़ एक्टर दिगंत मनचले, जाने हेल्थ अपडेट!

नमस्कार दोस्तों, गोवा से एक ताजा खबर निकल कर सामने आ रही है, जी हां दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कन्नड़ फिल्म अभिनेता दिगंत गोवा की समुद्री तट पर गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो हादसा उस दौरान हुआ जब वह समर सॉल्ट जंप कर रहे थे, जंप के दौरान वह समुद्र तट पर गिर पड़े और दिगंत की गर्दन में गंभीर चोट लग गई, आपकी जानकारी के लिए बता दे की दिगंत अपने परिवार के साथ गोवा ट्रिप पर गए हुए हैं। दिगंत के परिजनों ने मीडिया को जानकारी साझा करते हुए बताया कि उन्हें गंभीर चोट आई है, अब उनकी स्थिति किसी है, जानते है ?

Congress Leader Netta D’Souza Spits on Policemens Video Viral on Social Media |

Kannada Actor Diganth Manchale Injured on Goa Beach, Diganth Manchale Accident News, Who is Diganth Manchale in Hindi, गोवा बीच पर घायल हुए कन्नड़ एक्टर दिगंत मनचले, जाने हेल्थ अपडेट!
Kannada Actor Digant Manchale Injured on Goa Beach

Kannada Actor Diganth Manchale Injured on Goa Beach

दिगंत के परिजनों ने मीडिया को बताया की चोट लगने के बाद दिगंत का गोवा में प्राथमिक उपचार किया जा रहा है, कुछ समय में उन्हें एयरलिफ्ट से मणिपाल हॉस्पिटल, बैंगलोर ले जाया जाएगा। इससे आप खुद अनुमान लगा सकते हैं कि उन्हें कितनी गंभीर चोट आई है, अभी दिगंत के एक्सीडेंट के बारे कुछ स्पष्ट जानकारी सामने नहीं आई है, उनके फैंस के लिए यह बेहद दुःखद खबर और अब वह उनके ठीक होने की मनोकामना कर रहे है।

Who is Diganth Manchale in Hindi

दिगंत कौन है, तो आपकी जानकारी के लिए बता दे की दिगंथ मंचले एक कन्नड़ अभिनेता हैं।2021 में कन्नड़ अभिनेता दिगंथ की उम्र 37 वर्ष थी, दिगंथ का होम टाउन सागर, कर्नाटक, भारत में है। जी हां, कन्नड़ अभिनेता दिगंथ की शादी 2018 से हुई थी, जो एक अभिनेत्री है जिनका नाम ऐंद्रिता रे है। अभिनेता दिगंथ की अनुमानित कुल संपत्ति रु 5 करोड़ है। दिगंथ मंचले का जन्म 28 दिसंबर 1983 को हुआ था।

Diganth Manchale Accident News

उनके फैंस लगातार इस सवाल का जवाब जानना चाहते है की उनके साथ क्या हुआ है ? तो आपकी जानकारी के लिए बता दे की कन्नड़ इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता दिगंत गोवा की समुद्री तट पर जंप के दौरान वह समुद्र तट पर गिर पड़े और उनकी गर्दन में गंभीर चोट लग गई है, जिसके चलते हुए गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिसके बाद उन्हें प्राथमिक उपचार दिया गया, लेकिन अब परिवार की ओर से जानकारी निकलकर सामने आई है की अब उन्हें इलाज के लिए एयरलिफ्ट से मणिपाल हॉस्पिटल, बैंगलोर ले जाया जाएगा। आगे की अपडेट जानने के लिए हमारे साथ बेन रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here