Jayalalithaa Biopic Movie, Kangana Ranaut: तमिलनाडु की सीएम जयललिता की बायोपिक मूवी में कंगना रनौत आएँगी नजर बॉलीवुड में बायोपिक मूवी बनने का सिलसिला लगातार जारी है। अब इस लिस्ट में सीएम जयललिता की बायोपिक शामिल हो रही है। मीडिया न्यूज़ के अनुसार तमिलनाडू की पूर्व सीएम जयललिता की बायोपिक मूवी बनने जा रही है। यह पहला मौका नहीं है जब किसी राजनेता के जीवन पर आधारति कोई मूवी बनेगी। इससे फेल भी कई राजनेता, क्रिकेट, एथलीट और अन्य लोगों की बायोपिक मूवी बन चुकी है। जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया।
जयललिता की बायोपिक मूवी में बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत नजर सकती है। हाल ही में कंगना की फिल्म ‘जजमेंटल है क्या’ बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई है और अब वह अपनी अगली फिल्म के सिलसिले में अपने होमटाउन मनाली जाने की तैयारी में लगी है। यहाँ वह छुट्टिया बिताने नहीं बल्कि अपनी अगली फिल्म के लिए जा रही है। बता दें कि कंगना जल्द ही तमिलनाडु की दिवंगत मुख्यमंत्री की बायोपिक थलाइवी में लीड रोल में नजर आएंगी।
जयललिता के जीवन पर बन रही इस फिल्म का निर्देशन एलएल विजय कर रहे है। यह फिल्म तीन भाषा में रिलीज होगी। हर भाषा में फिल्म का टाइटल अलग होगा, हिंदी में फिल्म का नमा जया होगा तो वही तमिल और तेलुगु में फिल्म का टाइटल थलाइवी होगा। इस बात की पुष्टि करते हुए निर्माता शैलेश आर सिंह बताया की कंगना ने तमिल भाषा सीखना शुरू दिया है। इस फिल्म में लिए कंगना का मेकर्स और उनकी टेस्ट करेंगी।
उन्होंने आगे कहा कि हम गैरी ओल्डमैन के डार्केस्टेस्ट (2017) के मेकअप और प्रोस्थेटिक्स टीमों के साथ बातचीत कर रहे हैं। इस फिल्म के लिए बेहतरीन टीम के साथ काम किया जाएगा। इस फिल्म की मेकिंग में इंटरनेशनल टेक्नीशियन भी काम करेंगे।
कंगना की फिल्म जजमेंटल है क्या की बात करें तो यह फिल्म प्रकाश कोवेलामुदी द्वारा निर्देशित किया गया है. इस फिल्म में कंगना रनौत और राजकुमार राव के अलावा बृजेन्द्र काला, जिमी शिरगिल और अमायरा दस्तूर भी मुख्य भूमिका में नजर आए हैं. फिल्म का टाइटल पहले ‘मेंटल है क्या’ था जिसे विवाद के चलते बदलकर ‘जजमेंटल है क्या’ कर दिया गया था।