Home मनोरंजन KRK Reacts to The Kerala Story: कमाल राशिद खान ने ‘द केरल...

KRK Reacts to The Kerala Story: कमाल राशिद खान ने ‘द केरल स्टोरी’ पर रिएक्शन दिया, लोगो का फूटा गुस्सा!

नमस्कार दोस्तों, आज हम बात करने वाले द केरल स्टोरी (The Kerala Story) फिल्म पर कमाल राशिद खान (KRK) के रिव्यु के बारे में, केआरके का फिल्म पर क्या कुछ कहना है? आपकी जानकारी के लिए बता दें कि द केरल स्टोरी बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर हिट साबित हो चुकी है। फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 8 करोड़ 3 लाख रुपये की कमाई की, वही दूसरे दिन फिल्म ने 12 करोड़ 50 लाख रुपये की एअर्निंग की। बता दे की फिल्म में लव जिहाद और भारतीय हिंदू लड़कियों को मुसलमान बनाकर उन्हें आतंक के धंधे में धकेलने की कहानी को दिखाया गया है। IMDb पर फिल्म को 10 में से 8.3 रेटिंग हासिल हुई है, जो की इस साल रिलीज़ हुई बड़ी बड़ी फिल्मो को भी नहीं मिली है।

The Kerala Story OTT Release Date and Streaming Platform: द केरला स्टोरी फिल्म कब और किस ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज़ होगी?

Kamal Rashid Khan Reacts To The Kerala Story Review By KRK | KRK Reaction on The Kerala Story Movie 2023, The Kerala Story KRK Contervercy, कमाल राशिद खान ने 'द केरल स्टोरी' पर रिएक्शन दिया, लोगो का फूटा गुस्सा!

Kamal Rashid Khan (KRK) Reacts to The Kerala Story

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सेल्फ क्लेम क्रिटिक कमाल राशिद खान (KRK) ने The Kerala Story को घेरने की कोशिश की है, और सरकार पर भी सवाल उठाए हैं। कमाल राशिद खान ने  अपनी ऑफिशल टि्वटर हैंडल से ट्वीट करके लिखा “मैंने अभी तक #TheKeralaStory नहीं देखी है! लेकिन एक Critic ने मुझे बताया:- Film में दिखाया गया है कि ISIS केरला पर पूरी तरह क़ब्ज़ा कर चुका है और तक़रीबन 32,000 girls को ISIS के लड़ाको के लिए भेजा जाता है! अगर ये सच है, तो ये हिन्दुस्तान की सरकार और एजेंसियों की बहुत बड़ी नाकामी है, कि वो ISIS को Kerela में नहीं रोक सकी!” जिसके बाद लोग उन्हें काफी ट्रोल कर रहे है, और उन्हें जमकर लताड़ रहे हैं।

The Kerala Story Box Office Collection & kamai Day 2: माउथ पब्लिसिटी से बड़ी संख्या में फिल्म को देखने लोग थिएटर पहुंच रहे है।

कमाल राशिद खान ने ‘द केरल स्टोरी’ पर रिएक्शन दिया, लोगो का फूटा गुस्सा!

सेल्फ क्लेम क्रिटिक कमाल राशिद खान (KRK)  द्वारा किये गए ट्वीट पर एक यूजर ने लिखा तुम मत देखने जाना। वहीं एक शख्स ने KRK के ट्वीट पर रिप्लाई किया- आप चाहे कितने ही बड़े स्कॉलर हों, कितने ही बड़े क्रिटिक हो, लेकिन धर्म के मामले में सब एक साथ खड़े हो जाते हो। जैसा कि आप सभी को मालूम है कि आरके अपनी विवादित बयानों के चलते हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं, और इस बार भी कुछ ऐसा ही देखने को मिल रहा है। कॉन्ट्रोवर्सी के चलते एक बार उन्हें जेल भी जाना पड़ चुका है, लेकिन इसके बावजूद वह ऐसा करना नहीं छोड़ते।

कांग्रेस पार्टी पर उठाए सवाल, मोदी की तारीफ!

आपको बता दे की इसके कमाल राशिद खान (KRK) ने दूसरा ट्वीट किया जिसमे उन्होंने लिखा “आज जो कुछ भी कांग्रेस के साथ हो रहा है, वो कांग्रेस के कर्मों का फल है। आज खुद प्रधानमंत्री जी #TheKashmirFiles और #TheKeralaStory जैसी फिल्मों का प्रचार करते हैं। जबकि कांग्रेस ने मेरी फिल्म #देशद्रोही पर प्रतिबंध लगाया था, क्योंकि मैने फिल्म में मुंबई की सच्चाई को दिखाया था।” इस तरह केआरके ने कांग्रेस पार्टी को भी अपने निशाने पर लिया, इस पोस्ट के कमेंट में लोग कमेंट कर रहे हैं कि उस समय कांग्रेस की सरकार थी, और अब अलग सरकार है। यही फर्क है। आपकी क्या राय है कमेंट करके जरूर बताएं।

The Kerala Story Box Office Collection Prediction: धर्मांतरण, आतंकवाद और लव जिहाद की सच्ची रूह कंपा देने वाली सच्ची कहानी होगी हिट या फ्लॉप?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here