नमस्कार दोस्तों, एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है, हॉलीवुड इंडस्ट्री के मशहूर सिंगर जस्टिन बीबर (Justin Bieber) कुछ समय के लिए छुट्टी पर चले गए हैं, लगातार एक के बाद एक कॉन्सर्ट करने के बाद अब जस्टिन बीबर ने फैसला लिया है कि वह अपने शरीर को कुछ समय के लिए आराम देंगे, जस्टिन का यह फैसला लेने के पीछे एक मुख्य कारण है कि उन्हें एक रेयर बीमारी हो गई है। जस्टिन बीबर ने अपने ऑफिशल सोशल मीडिया से यह जानकारी मीडिया के साथ शेयर की है जिसमें उन्होंने बताया कि उन्हें रामसे हंट सिंड्रोम नाम (Ramsay Hunt syndrome) की बीमारी हो गई है, जिसके चलते उनका आधे चेहरे पर पैरालिसिस (Justin Bieber Partial Face Paralysis) हो गया है, तो चलिए विस्तार में जानते है पूरा मामला क्या है ?
टॉप-10 सबसे खतरनाक सेलिब्रिटीज | Top 10 Most Dangerous Celebrities
Justin Bieber was Diagnosed With Ramsay Hunt Syndrome
हॉलीवुड इंडस्ट्री के मशहूर सिंगर जस्टिन बीबर (Justin Bieber) अपने ऑफिशल इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमे उन्होंने अपने फैंस को बताया है कि वह अपने कॉन्सर्ट के शो को क्यों कैंसिल कर रहे हैं, वीडियो में जस्टिन सुना जा सकता है कि वह कह रहे हैं कि ‘यह बीमारी मुझे एक वायरस की वजह से हुई है, जो मेरे काम और मेरे चेहरे की नसों पर अटैक कर रहा है, इसकी वजह से मेरे चेहरे के एक तरफ पूरी तरह पैरालिसिस हो गया है, आप देख सकते हैं कि मेरी एक आंख बिल्कुल भी झपक नहीं रही है, इस तरफ से मैं स्माइल भी नहीं कर सकता हूं और इस तरफ की मेरी नाक भी नहीं हिल रही है.’
View this post on Instagram
जस्टिन बीबर ने पैरालिसिस होने की बीमारी का किया खुलासा, इस वायरस से हुए पीड़ित
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जस्टिन बीबर के फैंस उनके आने वाले शो के कैंसिल होने से काफी नाराज थे, जिसके बाद जस्टिन बीबर को खुद मजबूर सोशल मीडिया पर आकर लोगों को अपनी दिक्कत के बारे में बताना पड़ा। डॉक्टर ने उन्हें आराम करने के लिए कहां है। जस्टिन बीबर ने जो वीडियो शेयर की है उसमें सुना जा सकता है कि ‘यह चीज बेहद गंभीर है, जैसा कि आप देख सकते है. मैं चाहता हूं कि काश ऐसा ना होता लेकिन मेरा शरीर मुझे कहा गया है कि मुझे थोड़ा थम जाना चाहिए, मैं उम्मीद करता हूं कि मेरी दिक्कत को आप समझेंगे।’ इस खबर के सामने आने के बाद जस्टिन बीबर के प्रशंसक बेहद दुखी दिखाई दिए और अब उनके जल्द से जल्द ठीक होने की मनोकामना कर रहे है।
क्या है रामसे हंट सिंड्रोम (Ramsay Hunt syndrome)?
आपकी जानकारी के लिए बता दे की रामसे हंट सिंड्रोम (Ramsay Hunt syndrome) या आरएचएस (RHS) एक दुर्लभ तंत्रिका संबंधी बीमारी है, इस बीमारी में कान, नाक, महू की मांसपेशियां काम करना बंद कर देती है। जिसके चलते चेहरे पर पैरालिसिस यानी लकवा भी हो जाता है। यह एक गंभीर बीमारी है जिससे इंसान की सुनने की शमता चली जाती है। बता दें कि यह दुर्लभ बीमारी तब होती है जब वेरिसेला-जोस्टर वायरस (varicella-zoster virus) सिर की नस को संक्रमित करता है, इस बीमारी के होने के कई कारण होते हैं लेकिन मुख्य कारण बच्चों में चिकनपॉक्स और बड़ों में दाद है। हम आशा करते हैं कि जस्टिन बीबर जल्द से जल्द ठीक हो जाए। देश और दुनिया से जुड़ी ताजा खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे।