नमस्कार दोस्तो, मनोरंजन जगत से बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है, जी हां दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दे की सबको हंसाने वाले और अपनी एक्टिंग से वशीभूत करने वाले जूनियर महमूद जिंदगी और मौत के जंग लड़ रहे हैं, कल से मीडिया में खबर वायरल हो रही है कि जूनियर महमूद के पास अब केवल 40 दिन बचे हैं। बता दे कि खुद जॉनी लीवर उनका हाल चाल लेने के लिए पहुंचे थे। तो चलिए जानते है मोहम्मद कौन है? और उन्हें क्या हुआ है ?
इसे भी पढ़े – Government Blocks 120 Youtube Channels: Fake News चलाने वाले 120 यूट्यूब चैनल पर बड़ी कार्रवाई, सरकार ने किया ब्लॉक
Junior Mehmood Health Update
क्या आपको मालूम है अपने आखिरी समय में अकेले मौत से जूझने वाले जूनियर महमूद कभी अपने पिता की कमाई से 10 गुना ज्यादा कमाते थे, और शूटिंग सेट पर महंगी महंगी गाड़ियों में पहुंचते थे। लेकिन अब वह पेट के कैंसर से जूझ रहे हैं, लेकिन इससे पहले वह बेहद लग्जरी लाइफ जिया करते थे।
इसे भी पढ़े – Dunki Movie Second Song Teaser Release: शाहरुख खान ने लिखा प्यारा कैप्शन, ”निकले थे कभी हम घर से” गाना किसने गाया है?
कैंसर से पीड़ित जूनियर महमूद की हालत गंभीर, जॉनी लीवर ने की मुलाकात
महमूद जूनियर का जन्म 15 नवंबर 1956 को हुआ था, बचपन में उनका नाम नईम सैय्यद था, लेकिन फिल्म इंडस्ट्री में आने के बाद उनका नाम धीरे धीरे नईम सैय्यद से महमूद जूनियर हो गया और आज उनको लाखों करोड़ लोग इसी नाम से जानते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि ये नाम उन्हें खुद दिग्गज अभिनेता और हास्य कलाकार महमूद ने दिया था। 60 से 70 के दशक में जूनियर महमूद का नाम सुर्खियों में बना था, इस दौरान वह शूटिंग के लिए महंगी गाड़ी इंपाला में आया करते थे।
Viral | Popular actor of yester years, Junior Mehmood has not been keeping well. Comedian Jonny liver seen here trying to lift up his spirits. pic.twitter.com/KQyErg4EBL
— MUMBAI NEWS (@Mumbaikhabar9) December 1, 2023
बता दे की उसे दौरान इंपाला गाड़ी गिने चुने लोगों के पास ही हुआ करती थी। इतना ही नहीं एक समय पर वह सफलता के अपने चरम सीमा पर थे कि वह अपने पिता से भी ज्यादा कमाया करते थे। उनके पिता रेलवे में सरकारी नौकरी क्या करते थे, और उनकी तनक 320 हुआ करती थी वह उनके बेटे मोहम्मद जूनियर की कमाई उस दौरान कमाई 3000 रूपये हुआ करती थी।
पहली फिल्म के लिए 5 रुपये
मोहम्मद जूनियर ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्हें एक फिल्म में छोटे से रोल को निभाने के लिए पांच रुपए मिले थे। उन्होंने बताया था की पहली बार वह अपने भाई के साथ फिल्म की शूटिंग देखने के लिए पहुंचे थे, इस दौरान वक्त कितना नाजुक है दिल नाम की फिल्म की शूटिंग चल रही थी। फिल्म में एक बाल कलाकार बार बार अपने डायलॉग को बोल रहा था, इसी दौरान उनके मुंह से निकल गया कि वह अपने डायलॉग ठीक से नहीं बोल पा रहा। इसके बाद फिल्म के डायरेक्टर ने उन्हें चुनौती दी की वह यह डायलॉग बोलकर दिखाएं। इसके बाद उन्होंने वह डायलॉग बोला और उन्हें 5 रुपए दिए गए।
इसे भी पढ़े – Animal vs Sam Bahadur Box Office Collection: एनिमल-सैम बहादुर में क्लैश, पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर कौन मारेगा बाजी?