नमस्कार दोस्तों, आज हम Jungle Cry Review in Hindi करने वाले हैं, जिसमें हम आपको बताएंगे कि फिल्म की कहानी क्या है, स्टार कास्ट, रिलजी डेट, किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली है? ऐसे कई सवाल जो आप भी इस फिल्म के बारे में जानना चाहते होंगे, तो चलिए बिना समय बर्बाद करें शुर करते है।
Jungle Cry Review in Hindi
आपकी जानकारी के लिए बता दे की जंगल क्राई एक स्पोर्ट्स ड्रामा है जो एक सच्ची कहानी पर आधारित है, बता दे की 2007 अंडर -14 रग्बी वर्ल्ड कप की सच्ची कहानी है, जिसे फिल्म के माध्यम से दिखाने का प्रयास किया गया है। सागर बेल्लारी द्वारा फिल्म को डायरेक्ट किया गया है। फिल्म Bollywood Hollywood Production INC तले बनी है। प्रशांत शाही और जसवंत सिंह फिल्म के प्रोड्यूसर है। स्टार कास्ट की बात करें तो फिल्म में आपको अभय देओल और एमिली शाह मुख्य भूमिका में देखने को मिलने वाले हैं। 3 जून 2022 को फिल्म को Lionsgate Play पर रिलीज़ कर दिया गया है, जो की एक ओटीटी प्लेटफॉर्म है। फिल्म दर्शकों के लिए अंग्रेजी और हिंदी – दोनों भाषाओं में उपलब्ध है।
Jungle Cry Movie Cast & Crew Members
फिल्म में अभय देओल कलिंगा इंस्टिट्यूट के एथेलेटिक डायरेक्टर रुद्र का रोल निभा रहे हैं, जिसने ओडिशा के गांवों से कुछ लड़कों को चुनकर बनाना चाहते हैं। उन्हें लड़के भी मिल जाते है, लेकिन एक दिनपॉल (स्टीवर्ट राइट) नाम का शख्स कलिंगा के फाउंडर डॉ सामंत (अतुल कुमार) से मिलते है, और उन्हें कहते है की वह इन बच्चो को रग्बी में उतारना चाहते है, इसके लिए उन्हें एक टीम की जरूरत है, जिसके लिए यह बच्चे बिल्कुल सही है, इस पर सब मान जाते है।
Jungle Cry Movie Story
यह सभी 12 लड़के बेहद गरीब परिवार से होते हैं, और कुछ अनाथ भी होते है। इन बच्चों को दिक्कत इसलिए आती है क्योंकि इन्होंने आपसे पहले कभी यह गेम नहीं खेला था, लेकिन सभी परेशानियों के बावजूद सीखते हैं और टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई कर लेते हैं। अगर आप फिल्म की कहानी को अच्छे से समझना चाहते है तो आपको एक बार जरूर ट्रेलर देखना चाहिए, जो निचे दिया गया है। ट्रेलर देखने के बाद अपनी राय कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जरूर बताएं।
Jungle Cry Movie Ratings
Jungle Cry फिल्म की रटिंग्स बात करे तो फिल्म को IMDb पर 10 में से 8.9 की रेटिंग हासिल हुई है। जंगल क्राई फिल्म का बजट क्या है ? अभी इसी कोई जानकारी सामने नहीं आई है। 3 जून 2022 को फिल्म. ओटीटी प्लेटफॉर्म Lionsgate Play पर रिलीज़ हो चुकी है, जिसपर आप देख सकते है। अगर आप जानना चाहते हैं कि इस हफ्ते इंडियन बॉक्स ऑफिस में कौन-कौन सी फिल्में रिलीज हुई है तो आप हमारी साइट पर विजिट कर सकते है। मनोरंजन जगत से जुड़ी हुई ताजा खबरें पढ़ने के लिए हमारे जुड़े रहे।