नमस्कार दोस्तो बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह की जयेशभाई जोरदार इन दिनों काफी ज्यादा चर्चा में बनी हुई है। दिव्यांग ठक्कर के डायरेक्शन में बनी ये फ़िल्म गुजरात की पृष्ठभमि पर आधारित है। कोरोना की वजह से काफी ज्यादा देर हो गयी लेकिन अब रिलीज के लिए पूरे तरीके से तैयार है। आज यानी कि 13 मई को रिलीज हो चुकी है।
इसे भी पढ़े – The Conversion Box Office Collection & Kamai Day 4 | कट्टरपंथियों द्वारा फिल्म को रोकने के प्रयास के बावजूद हुई हिट ?
Jayeshbhai Jordaar Box Office Collection & Kamai
फ़िल्म की कहानी में रणवीर सिंह एक बेटी के पिता है और बहुत जल्दी दूसरे बार पिता बनने वाले हैं। शालिनी पांडे पत्नी के किरदार में नजार आ रही है। कहानी में लिंग परीक्षण करवाया जाता है क्योंकि सब चाहते हैं कि बेटा पैदा हो लेकिन इसके बाद भी बेटी पैदा होगी। एक गंभीर मुद्दे पर फ़िल्म आधारित हैं।
रणवीर सिंह की जयेशभाई जोरदार फिल्म बॉक्स पर होगी हिट या फ्लॉप?
काफी अच्छे मुद्दे पर फ़िल्म को बनाया गया है और रणवीर सिंह की फ़िल्म देखना पसंद करता है। पब्लिक की तरफ से अच्छा रेस्पॉन्स मिल रहा है लेकिन देखने वाली बात ये है कि यश के KGF 2 के सामने टिक पाती हैं कि नही। जेर्सी रनवे 34 और हीरोपंती 2 KGF 2 के सामने नही टिक पाई लेकिन देखना ये है कि रणवीर सिंह की जयेशभाई जोरदार KGF 2 के सामने टिक पाती है कि नही।
Jayeshbhai Jordaar Advance Booking Collection
जयेशभाई जोरदार ने अभी तक 1 करोड़ के 8 एडवांस बुकिंग की है और एक रिपोर्ट के मुताबिक 3 करोड़ की ओपनिंग होने वाली है। ये अब तक कि रणवीर सिंह की सबसे कमजोर ओपनिंग होने वाली है। 13 साल के करियर में सबसे कमजोर ओपनिंग होने वाली है। फ़िल्म को 240 करोड़ के बजट में बनाया गया है यानी कि हिट होने के लिए 500 करोड़ क्लब में शामिल होना पड़ेगा। बताना चाहते हैं कि भारत मे जयेशभाई जोरदार को 2000 स्क्रीन पर रिलीज किया गया है।
Jayeshbhai Jordaar Box Office Collection & Kamai Day 1
कल रविवार है और आज भी सरकारी कर्मचारियों की ज्यादातर छुट्टी रहती है। इस बात को देखते हुए अनुमान लगाया जा सकता है कि कल के दिन भी 3 करोड़ से ज्यादा की ओपनिंग कर सकती है। आपका क्या कहना है कि क्या फ़िल्म हिट होगी सुपरहिट होगी या फिर फ्लॉप आप हमें कमेंट बॉक्स में शेयर कर सकते हैं। क्या ये फ़िल्म अपना बजट रिकवर कर सकती है आप हमें कमेंट बॉक्स में शेयर कर सकते हैं। अगर आपने फ़िल्म देख ली है तो आप अपना एक्सपीरियंस हमारे साथ में शेयर कर सकते हैं।