Home मनोरंजन ‘जस्सी जैसी कोई नहीं’ फेम मोना सिंह ने रचाई शादी, सोशल मीडिया...

‘जस्सी जैसी कोई नहीं’ फेम मोना सिंह ने रचाई शादी, सोशल मीडिया पर वायरल हुई Photo, Video

‘जस्सी जैसी कोई नहीं’ फेम मोना सिंह ने रचाई शादी, सोशल मीडिया पर वायरल हुई Photo, Video: टीवी का पॉपुलर शो ‘जस्सी जैसी कोई नहीं’ से फेमस हुई एक्ट्रेस मोना सिंह शादी में बंधन में बंध गई है। टीवी एक्ट्रेस मोना सिंह ने कल साउथ इंडियन बैंकर श्याम से शादी रचाई। मोना सिंह अपनी शादी को गुप्त रखना चाहती थी लेकिन मोना सिंह की शादी की रस्में जैसे मेहँदी, संगीत के वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। मोना सिंह शादी के जोड़े में बेहद ही खूबसूरत नजर आ रही है। क्यी वीडियो में मोना सिंह को डांस करते हुए देखा जा सकता है।

‘जस्सी जैसी कोई नहीं’ फेम मोना सिंह ने रचाई शादी, सोशल मीडिया पर वायरल हुई Photo, Video
‘जस्सी जैसी कोई नहीं’ फेम मोना सिंह ने रचाई शादी, सोशल मीडिया पर वायरल हुई Photo, Video

मोन्स सिंह और श्याम की शादी में परिवार के लोग और बेहद ही करीबी लोगों को बुलाया गया था। घर परिवार के सदस्यों की मौजूदगी में मोना सिंह, शाम के साथ शादी के बंधन में बंध गई।

 

 

View this post on Instagram

 

@monajsingh wedding ?? #Geetakapur #Tellywood #monasingh #tellywoodcelebrities #bollywood #bollywoodchoreographer #geetakapur #geetakapurofficial

A post shared by Ramyakrishnan_GeetakapurWorld (@queenies_galaxy) on

मोना सिंह को टीवी इंडस्ट्री में पहचान ‘जस्सी जैसी कोई नहीं’ रियलिटी शो से पहचान मिली। जस्सी नाम से घर-घर पहचानी जाने वाली मोना सिंह मुंबई में साउथ के इन्वेस्टमेंट बैंकर श्याम के साथ शादी के पवित्र बंधन में बंध गई। मोना और श्याम की शादी की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रही है। बता दें की मोना सिंह, बैंकर श्याम को बीते 1 साल से डेट कर रही थी।

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Amandeep Singh Narang (@narangamandeepsingh) on

 

मोना सिंह की शादी की खबर सुनने और सोशल मीडिया पर फोटो, वीडियो देखने के बाद उन्हें शादी की शुभकामनाएं देने वालों की लाइन लग गई है। मोना सिंह के फैंस उन्हें अपने-अपने अंदाज में शादी की बधाई दें रहे है।

Best 2019 शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं | Happy Marriage Anniversary Wishes in Hindi

मोना सिंह ने अपने निजी जीवन को लाइम लाइट से हमेशा दूर रखा है। यही वजह है की उनकी खूबसूरत शादी के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं मिल पाई है। मोना के ऑनस्क्रीन भाई गौरव गेरा ने मेहंदी सेरेमनी से मोना की तस्वीरों और वीडियो के कई सेट शेयर किए थे, इसमें वह गुलाबी ड्रेस में बेहद खूबसूरत लग रही थी और फूलों से सजी थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here