Home मनोरंजन Irrfan Khan’s Last Movie ‘The Song of Scorpions’ Release on OTT Amazon...

Irrfan Khan’s Last Movie ‘The Song of Scorpions’ Release on OTT Amazon Prime

नमस्कार दोस्तों, दिल पर पत्थर रखकर इस बात को मानना पड़ता है कि अभिनेता इरफ़ान खान अब इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन अपनी शानदार अदाकारी से आज भी वह लाखों-करोड़ों लोगों के दिल में जिंदा है, यही कारण है की उनके फैंस उन्हें आज भी याद करते है। अब इरफ़ान खान के फैंस के लिए खुशखबरी (Good News) निकल कर सामने आ रही है। जी हां दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मशहूर एक्टर इरफ़ान खान की आखिरी फिल्म ‘द सॉन्ग ऑफ स्कॉर्पियन्स’ ने फाइनली ओटीटी पर अपनी उपस्थिति दर्ज (Irrfan Khan’s Last Movie ‘The Song of Scorpions’ Release on Ott) करा ली है।

इसे भी पढ़े: Carry on Jatta 3 Box Office Collection & Kamai Day 1 (Hit or Flop)

Irrfan Khan's Last Movie 'The Song of Scorpions' Released on OTT Platform Amazon Prime | Last Movie of Iffran Khan The Song of Scorpions OTT Release Date and Streaming Platform

Irrfan Khan’s Last Movie ‘The Song of Scorpions’ Release on OTT

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि इरफ़ान खान के आखिरी फिल्म ‘द सॉन्ग ऑफ स्कॉर्पियन्स’ को इसी साल यानी 22 अप्रैल 2023 को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज किया गया था। अब रिलीज के 2 महीने बाद ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी फिल्म को रिलीज कर दिया गया है। अनूप सिंह ने फिल्म को डायरेक्ट किया है। बता दे की ‘द सॉन्ग ऑफ स्कॉर्पियन्स’ फिल्म को मशहूर ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज (‘The Song of Scorpions’ Movie Released on Amazon Prime) किया गया है। जो लोग फिल्म को बड़े पर्दे पर देख नहीं पाए थे, वो अब ओटीटी पर इस फिल्म का आनंद ले पाएंगे।

इसे भी पढ़े: Satyaprem Ki Katha (SKK) Day 2 Box Office Collection & Kamai Hit or Flop?

The Song of Scorpions Rating & Budget

‘द सॉन्ग ऑफ स्कॉर्पियन्स’  फिल्म में आपको एक्टर इरफ़ान खान के अलावा वहीदा रहमान, शशांक अरोड़ा , कृतिका पांडे और तिलोत्तमा शोम ने भी मजहत्वपुर्ण भूमिका में देखने को मिलने वाले है। फिल्म को IMDB पर 6.1/10 की रेटिंग मिली थी। फिल्म का कुल बजट 15 करोड़ रुपए था, जिसमें से 10 करोड़ प्रोडक्शन बजट था और 5 करोड़ प्रिंट और एडवर्टाइजमेंट में खर्च किया गया था।

इसे भी पढ़े: SPY Box Office Collection & Kamai Day 1 Hit or Flop?| जाने कमाई, बजट, रेटिंग, स्क्रीन काउंट, कहानी!

Irrfan Khan’s Last Movie Story

द सॉन्ग ऑफ स्कॉर्पियन्स फिल्म की कहानी जैसलमेर, राजस्थान के प्रसिद्ध स्थान पर आधारित है। इस कहानी में, जो एक आदिवासी क्षेत्र है, बिच्छुओं के डंक का उपचार गीतों के माध्यम से किया जाता है। इस फिल्म में इरफ़ान खान ने ऊँट व्यापारी आदम का किरदार निभाया। यह फिल्म दिसंबर 2015 में राजस्थान के जैसलमेर में शूट हुई थी। कृपया टिप्पणी करके बताएं कि क्या आप इस फिल्म को ओटीटी प्लेटफ़ॉर्म पर देखने की सोच रहें हैं?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here