नमस्कार दोस्तों, आज हम बात करने वाले हैं ओपेनहाइमर फिल्म (Oppenheimer Review) के बारे में, हॉलीवुड की फिल्म ओपेनहाइमर बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो चुकी है। आपको बता दें कि यह एक बायोग्राफी फिल्म है जो अमेरिकी भौतिक वैज्ञानिक जे. रॉबर्ट ओपेनहाइमर की जिंदगी पर आधारित है। बता दे की उन्हें लोग ‘परमाणु बम’ के जनक के रूप में विश्व भर में जानते हैं। ये फिल्म अमेरिकी सेना के लिए ओपेनहाइमर की अगुवाई में ‘ट्रिनिटी’ कोड नाम से दुनिया के पहले परमाणु की कहानी को दर्शाता है। इस फिल्म में आपको परिक्षण से पहले बाद में होने वाली घटनाओं को बेहद खूबसूरती से बड़े पर्दे पर उतारा गया है। तो चलिए एक नजर फिल्म की कहानी पर डालते हैं।
Hollywood Movie ‘Oppenheimer’ Review in Hindi
क्रिस्टोफर नोलन की फ़िल्में चाहे कितनी भी घुमावदार क्यों न हो लेकिन कहानी के मूल में ‘प्यार’ और ‘पछतावा’ की भावना को अपने अंदाज में दिखाने के लिए मशहूर है। अपने इसी शैली को निखारते हुए उन्होंने ओपेनहाइमर को एक मास्टरपीस की तरह बनाया है, यही कारण है कि फिल्म का बज मार्किट काफी अधिक बना हुआ है।, यह एक ऐसी फिल्म होने वाली है जो दर्शको को हमेशा याद रहने वाली है।
आविष्कार से अभिशाप की कहानी है ‘ओपेनहाइमर’, जाने जरूरी बाते!
ओपेनहाइमर फिल्म (Oppenheimer Movie) में देखने को मिलेगा कि कैसे एक बड़े वैज्ञानिक की बड़ी खोज बड़े विनाश का कारण बन जाती है। अगर आपको नहीं मालूम तो आपकी जानकारी के लिए बता दे की ओपेनहाइमर एक बहुत बड़े वैज्ञानिक थे जो ‘भगवत गीता’ से भी काफी प्रेरित थे। ओपेनहाइमर ने अपने मन की बात हमेशा सामने रखी। सब पर भरोसा किया, जिसकी उन्हें कीमत चुकानी पड़ी।
वैज्ञानिक को किस बात का था पछतावा?
वैज्ञानिक ओपेनहाइमर को अपने जी आविष्कार पर बहुत अधिक गर्व था, अब वह इस अविष्कार के चलते दुनिया के सामने आंख नहीं मिल पाएंगे। फिल्म मेकर्स ने दावा किया है की फिल्म को बनाने से पहले बम बनाने वाली मानसिकता पर अध्ययन किया गया है। फिल्म की कहानी इस बात पर जोर देती है कि कैसे ओपेनहाइमर की महत्वाकांक्षा और भौतिक विज्ञान के प्रति उनके प्रेम ने उन्हें विनाश और नैतिक संकोच की भावना से भर दिया।
फिल्म में आपको देखने को मिलेगा की फासीवाद से लड़ने और लोगों की जान बचाने की एक इंसान की इच्छा, कैसे मानव जीवन के विनाश का सबसे बड़ा कारण बन जाती है। सोशल मीडिया पर इस बात की भी काफी चर्चा हो रही है कि शायद ही किलियन मर्फी से बेहतर एक्टर होगा जो ओपेनहाइमर का किरदार निभा पाएगा। आप फिल्म को देखने जाने वाले या फिर नहीं कमेंट करके जरूर बताएं।