नमस्कार दोस्तों, आज हम बात Hindutva Motion Poster Review करने वाले है, जानेगे की फिल्म का बजट कितना होआ सकता है और भी कई सवाल जो हम इस अपकमिंग फिल्म के बारे में जानने वाले है।Hindutva के मोशन पोस्टर के बारे में बात करने से पहले आपसे पूछना चाहूंगा कि क्या आपको पता है कि देश की आजादी की लड़ाई का एक बहुत बड़ा भाग ऐसा था जीसको हमारे संतो ने लड़ा था। जी ये सही पढ़ा अपने जो इस संत परंपरा को जानते हैं उन्हें ये पता है कि 18वीं सदी के सेकंड हाफ से लेकर एक लंबे टाइम तक हमारे संतों ने हमारी रक्षा की, पहले मुगलों से और फिर अंग्रेजों से और उसको बकायदा बंकिम चन्द्र चट्टोपाध्याय जी ने अपनी नोवेल आनंद मठ ने लिखा भी है।
Hindutva 1770 Movie Real Story
जिसपर 1952 में हेमंत कुमार ने एक फ़िल्म भी बनाई थी। आनंद मठ के नाम वैसे अंग्रेज 1688 तक बंगाल में आ चूके हैं, लेकिन बंगाल की क्रांति में 1765 को टर्निंग पॉइंट के नज़रिये से देखा जाता है, जहाँ अंग्रेजों ने अपना पहली दीवानी सेट अप की। पानीपत के युद्ध के बाद भी मराठों की ताकत नॉर्थ और वेस्ट में कम नहीं हुई थी। दिल्ली और कुछ अन्य इलाको को छोड़ दे तो अंग्रेजों और मुगलों के बीच ही पावर चल रही है। लेकिन 1765 में दीवानी राइट्स मिलने के अगले ही साल उन्होंने टैक्स को इतना बढ़ा दिया कि उस समय वहाँ की इकॉनमी और सोशल स्ट्रक्चर हिल गए, क्योंकि ये टैक्स अंग्रेज कैश में लेते थे और किसानों को पूरी फसल ब्रिटिश हुकूमत को देने पड़ती थी ।
इस तरह से उन्होंने पूरे समाज को तोड़कर रख दिया और उसी बीच 1770 में बंगाल में भयंकर आकाल भी पड़ा। 1760 से 1770 के ही बीच हमारे सन्यासियों का विरोध शुरू हुआ और दसनामी संप्रदाय के हमारे संत ने सशस्त्र विद्रोह शुरू कर दिए। आर्थिकी और इमोशनली टूट चूके समाज को हमारे पूज्य संतो के इन ही बलिदानों ने दोबारा से खड़ा। इनमें कुछ नामों में हम देखे तो हमारे पूज्य संत श्री पंडित भवानीचरण पाठक एक प्रमुख नाम में आते है।
View this post on Instagram
Hindutva 1770 Movie Writer & Director
जिन्होंने 1791 में गोविंदगंज की लड़ाई लड़ते हुए अपने प्राणों का बलिदान दिया, उनके बाद देवी चौधरानी जी के नेतृत्व में 11 साल और ये विद्रोह चला और इसी कहानी को लिखा है श्री वी. विजयेंद्र प्रसाद जिन्होंने बाहुबली और RRR जैसी कहानियों को भी लिखा है। Hindutva 1770 Movie का मोशन पोस्टर रिलीज कर दिया गया है।
अब ये राजमौली सर की फिल्मों की ताकत उसकी स्टोरी टेलिकॉम स्क्रीन पे होती है। जीसको विजेंद्र प्रसाद इस फ़िल्म का स्क्रीनप्ले और कहानी भी वही लिख रहे है। इसको डायरेक्ट करने वाले हैं बाहुबली के टाइम राजमौली सर आपको असिस्ट कर चूके हैं अश्विन गंगाराजू। जब आज इसका मोशन पोस्टर आया तब इसमें बहुत बड़े लोगों पर लोगों की दिलचस्पी बड़े कि आखिर इस फ़िल्म को दिखाएंगे कैसे देखो।
'HINDUTVA' FIRST LOOK OUT NOW… Veteran writer-director #KaranRazdan's new film #Hindutva to release in *cinemas* on 7 Oct 2022… Stars #AashieshSharrma, #SonarikaBhadoria and #AnkitRaj… Produced by #JaikaraFilms and #Pragunbharat… #FirstLook motion poster… pic.twitter.com/PCcc5nPAoC
— taran adarsh (@taran_adarsh) August 23, 2022
Hindutva 1770 Movie Budget & Release Date
फिल्म की कहानी कितनी बेहतर हो सकती है इसकी जानकारी हम आपको शुरुआत में दे चुके है। लेकिन अब कई खबरे भी सामने आ रही है की इस फिल्म पर काफी बड़ा पैसा लगने वाला है कोई ऑफिशल फिगर तो नहीं आया है, लेकिन उड़ती उड़ती खबरें बात आ रही है कि शायद 200, 300 करोड़ में फिल्म बन सकती है। ये फ़िल्म हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़ और बंगाली में भी रिलीज होगी। सबसे जरूरी बात जो मेकर्स ने बताया वो ये कि वो इस साल दशहरे से पहले इसका मेन लीड अनाउंस कर देंगे और दिवाली तक पूरी कास्ट अनाउंस कर दी जाए। क्या लगता है इस फ़िल्म का मेन लीड किस्से होना चाहिए? कमेंट करके जरूर बताइए। मनोरंजन जगत से जुड़ी ताज़ा खबरे पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे।