नमस्कार दोस्तों कलर्स टीवी पर एक नया धारावाहिक हर फूल की मोहिनी (Har Phool Ki Mohini) शुरू होने वाला है। इससे पहले भी काफी सारे धारावाहिक शुरू हो चुके हैं जिसे दर्शकों द्वारा काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है। लेकिन कलर्स टीवी चैनल पर एक लंबे समय के बाद एक नया धारावाहिक शुरू होने वाला है। हालांकि अभी तक रिलीज डेट सामने नहीं आई है लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि मई के महीने में ही शुरुआत हो सकती है।
Har Phool Ki Mohini Colors TV Serial Review 2022
ऐसा इसलिए बोला जा रहा है क्योंकि प्रोमो जारी कर दिया गया है जिसको अभी तक काफी ज्यादा पसंद किया गया है। लेकिन अभी समय आ गया है आप सभी को बताने का की आखिरकार नया धारावाहिक हर फूल की मोहिनी लीड रोल और सपोर्टेड कास्ट के बारे में बताने का समय आ चुका है। मुख्य किरदार में जेबी सिंह और शगुन शर्मा नजर आने वाले हैं और सपोर्टिंग कास्ट में इनका साथ दिया है
Har Phool Ki Mohini Colors TV Serial Cast List
- Ashi Sharma
- Afzal Khan
- Supriya Shukla
- Sudesh Berry
- Pankaj Vishnu
- Amal Sehrawat
- Iqra Shaikh
Har Phool Ki Mohini Colors TV Serial Story
कहानी चाहे जो कुछ भी हो लेकिन कास्ट काफी अच्छी रखी गई है और इनमें से कुछ कलाकार है ऐसे भी हैं जो कि एक लंबे समय से टीवी सीरियल में काफी अच्छा प्रदर्शन करते आ रहे हैं। लेकिन आपको बताना चाहते हैं कि कहानी में एक तरफ हरियाणा का लड़का दिखाई दे रहा है वहीं दूसरी तरफ साउथ इंडियन लड़की नजर आती है। लेकिन कहानी में ट्विस्ट तब आने वाला है जब दोनों एक साथ जीवन में आगे बढ़ने का प्रयास करते हैं। प्रोमो देख इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि आगे चलकर काफी अच्छी टीआरपी बटोरने वाला है और दर्शकों को काफी ज्यादा पसंद आने वाला है।
Har Phool Ki Mohini Colors TV Serial Date & Timings
अगर आपने भी अभी तक ट्रेलर नहीं देखा है तो हमारी जानकारी में वीडियो के माध्यम से आप सभी लोग देख सकते हैं। स्टार्टिंग डेट अभी तक सामने नहीं आई है लेकिन अन्य जानकारी के मुताबिक रनिंग टाइम 21 से 24 मिनट का होने वाला है। इसके अलावा आप चाहे तो ओटीटी प्लेटफॉर्म voot पर भी देख सकते हैं। इससे पहले भी आपके लिए काफी सारे नए धारावाहिक जानकारी लेकर हम आ चुके हैं लेकिन इस बार जो नया धारावाहिक आने वाला है एक अच्छा मनोरंजन भविष्य में साबित हो सकता है। अगर आपके पास कोई और जानकारी है तो हमारे साथ शेयर कर सकते हैं।