हर हर महादेव दोस्तों, आज हम बात करने वाले हैं हर हर महादेव बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (Har Har Mahadev Box Office Collection) के बारे में, जानेगे की फिल्म ने कितने करोड़ रूपये की कमाई कर ली है? और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट हुई या फिर फ्लॉप ? फिल्म का बजट क्या है, फिल्म को क्या रेटिंग मिली है और भी कई सवालों के जवाबो पर से आज हम पर्दा उठाने वाले है।
Har Har Mahadev Review & Rating
हर हर महादेव (Har Har Mahadev) फिल्म को इंडियन बॉक्स ऑफिस पर दिवाली के मौके पर यानी 30 अक्टूबर 2022 को मराठी भाषा में रिलीज किया गया था, जिसे हिंदी हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ भाषा में डब किया गया कुल मिलाकर फिल्म को पांच भाषाओं में रिलीज किया गया। फिल्म में आपको एक्शन, ड्रामा, युद्ध देखने को मिलने वाला है। .फिल्म की कास्ट की बात करे तो इसमें आपको सुबोध भावे, हिमांशु झा, मोहन जोशी, शरद केलकर, शरद पोंकशे, मिलिंद शिंदे देखने को मिलने वाले है। अभिजीत शिरीष देशपांडे हर हर महादेव फिल्म के डायरेक्टर है। सुनील राजाराम फड़तारे फिल्म के प्रोड्यूसर है।
Har Har Mahadev Budget & Screen Count
हर हर महादेव (Har Har Mahadev) फिल्म 15 से 20 करोड़ रुपए में बनकर तैयार हुई है, IMDb पर फिल्म को 7.5/10 की रेटिंग मिली है, जो अक्षय कुमार की राम सेतु और अजय देवगन की थैंक गॉड से बेहतर है। कमाई के मामले में भी फिल्म ने दो बड़ी फिल्मो को पछाड़ दिया है। आपकी जानकारी के लिए बता दे की फिल्म को लगभग 1200 स्क्रीन पर लिया गया था। वही फिल्म का प्रमोशन नहीं किया गया, अगर फिल्म का प्रमोशन करते तो शायद से यह दीवाली के समय की अभी तक की सबसे ज्यादा कमाने करने वाली फिल्म बन सकती थी।
Har Har Mahadev Box Office Collection & Kamai
पहले दिन यानी ओपनिंग पर हर हर महादेव (Har Har Mahadev) फिल्म ने लगभग 2 करोड रुपए की कमाई की, दूसरे दिन फिल्म ने 1.17 करोड़ की कमाई की, तसीर दिन फिल्म ने 94 लाख का बिजनेस किया, चौथे दिन फिल्म की कमाई 73 लाख रही, शनिवार यानी पांचवे दिन फिर एक बार फिल्म की कमाई में बढ़त देखने को मिली .आज फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर छठा दिन और आज फिल्म 2 करोड़ की कमाई कर सकती है। 5 दिनों का टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 6 करोड़ हो चुका है। आने वाले दिनों में फिल्म कैसी कमाई करने वाली है यह जानने के लिए वेबसाइट को बुकमार्क करे !