नमस्कार दोस्तों, आज बात करने वाले हैं हनुमान मूवी से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण बातों के बारे में, हनुमान फिल्म का टीचर वीडियो हाल ही में यूट्यूब पर रिलीज किया गया है। लोगों के बीच में फिल्म को लेकर जबरदस्त क्रेज देखा जा रहा है, इसका हिंदी वर्जन भी हाल ही में रिलीज किया गया और ये यूट्यूब पर चौथे नंबर पर ट्रेंड कर रहा है। इसका एक मिनट 41 सेकेंड का टीजर वीडियो रिलजी किया गया है, जो की काफी जबरदस्त है। आगे हम जाने की की फिल्म की स्टार कास्ट क्या है, प्रोडक्शन, क्रू मेंबर, प्रोड्यूसर, राइटर, रिलीज डेट, रिव्यू इत्यादि जानने वाले है, जिसे जानने के लिए अंत तक बने रहे।
Hanu Man (2023) Movie Review in Hindi
हनुमान (Hanu Man) फिल्म को हिंदी समेत, मराठी, तमिल, तेलुगू और कन्नड़ भाषा में रिलीज किया जाएगा। अभी तक रिलीज डेट की घोषणा नहीं की गई है, लेकिन अभी जो जानकारी निकल कर सामने आ रही है उसके मुताबिक फिल्म अगले साल यानी 2023 में रिलीज किया जा सकता है। फिल्म के राइटर और डायरेक्टर प्रशांत वर्मा है, के निरंजन रेड्डी फिल्म के प्रोड्यूसर हैं, प्राइम शो एंटरटेनमेंट के बैनर तले फिल्म कब मनाया गया है। तेजा सज्जा, अमृता अय्यर, वरलक्ष्मी सरथकुमार, विनय राय, वेन्नेला किशोर, सत्या, गेटअप श्रीनू, राज दीपक शेट्टी प्रमुख भूमिकाओं में देखने को मिलने वाले है।
Hanu Man (2023) Movie Story Line
फिल्म ‘हनुमान’ के टीजर वीडियो (Hanuman Teaser Viral) में देखने के लिए मिल रहा है कि आपका यह अपकमिंग फिल्म पूर्ण रूप से भगवान हनुमान जी कलेक्टर पर आधारित होने वाली है, आपको बता दें कि हनुमान जी से प्रेरित होकर फिल्म का मनाया गया है।टीज़र देखकर यह स्पष्ट हो जाता है कि फिल्म का डायरेक्शन काफी अच्छे से किया गया है, ऐसा लगता है कि एक युवक है जिसे हनुमान जी की शक्तियां मिली हुई है। वही दृश्य में दिखाया गया है कि हनुमान जी बर्फ में दबे हुए हैं और तपस्या कर रहे हैं और राम राम का नाम जप रहे है।
Hanu Man (2023) Movie Wiki Details
फिल्म में एक्शन भरपूर देखने को मिलने वाला है, फिल्म के दृश्यों को काफी शानदार तरीके से बड़े पर्दे पर उतारा गया है। 41 सेकंड के टीचर ने लोगों का दिल जीत लिया है, यानी फिल्म आने वाले दिनों में बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने वाली है। आपको फिल्म का टीजर कैसा लगा? कमेंट करके जरूर बताएं। हनुमान फिल्म से जुड़ी अपकमिंग अपडेट जानने के लिए हमारे साथ बने रहे।
- Language:- Marathi, Hindi, Tamil, Telugu, and Kannada
- Release Date:- coming soon
- Writer & Director: Prasanth Varma
- Producer: K Niranjan Reddy
- Banner: Primeshow Entertainment
- Presents: Smt Chaitanya
- Screenplay: Scriptsville
- DOP: Dasaradhi Shivendra
- Executive Producer: Asrin Reddy
- Line Producer: Venkat Kumar Jetty
- Associate Producer: Kushal Reddy
- Production Designer: Srinagendhra Tangala
- PRO: Vamsi-Shekar
- Costume Designer: Lanka Santhoshi