Home मनोरंजन Gulabo Sitabo Trailer Review in Hindi: कैसे मजेदार होने वाली है जाने...

Gulabo Sitabo Trailer Review in Hindi: कैसे मजेदार होने वाली है जाने सभी जानकारी

Gulabo Sitabo Movie Trailer Review in Hindi and Cast: बॉलीवुड के दो दिग्गज सुपरस्टार अमिताभ बच्चन और आयुष्मान खुराना की मच एंटर्ड फिल्म  ‘गुलाबो सिताबो’ का ट्रेलर आज आधिकारिक तौर पर रिलीज़ कर दिया गया है।गुलाबो सिताबो फिल्म का 2 मिनट 41 सेकेंड  काफी मजेदार है। फिल्म के ट्रेलर में अमिताभ बच्चन और आयुष्मान खुराना के बीच तीखी नोंक-झोंक देखने को मिल रही है, जिससे यह स्पष्ट हो गया है कि फिल्म आपको काफी मनोरंजित करने वाली है। ट्रेलर देखने के बाद यही स्पष्ट हुआ कि आयुष्मान खुराना और अमिताभ बच्चन एक हवेली के मालिक और किराएदार है, लेकिन दोनों के बीच में बिल्कुल नहीं बनती और दोनों के बीच काफी अधिक नोंक-झोंक  होती रहती है।

Bollywood News: जूही चावला ने किसानो को खेती के लिए जमीन दी और की मदद

Gulabo Sitabo Movie Trailer Review in Hindi, Gulabo Sitabo Film Release Date, Amazon Prime on Gulabo Sitabo Movie Launch Date, गुलाबो सीताबो ट्रेलर की समीक्षा हिंदी में
Gulabo Sitabo Trailer Review in Hindi

गुलाबो सिताबो फिल्म के ट्रेलर की शुरुआत आयुष्मान खुराना से होती है, आयुष्मान खुराना चिड़चिड़ाहट के साथ एंट्री करते हैं जिसमें देखा जा सकता है कि उनके कमरे का बल्ब चोरी हो गया है जिसकी वजह से वह गुस्से में है। आयुष्मान खुराना हवेली में एक किराएदार के तौर पर रह रहे हैं। उस हवेली के मालिक मिर्जा यानी अमिताभ बच्चन है। फिल्म में आयुष्मान खुराना का नाम बांके रखा गया है जिसे मिर्जा बिल्कुल पसंद नहीं करते।मिर्जा नहीं चाहते कि वह उनकी हवेली में रहे, जिसके लिए मिर्जा बांके को अपनी हवेली से निकालने के लिए काफी प्रयास करते हैं। अगर आप आगे की स्टोरी जानना चाहती है इसके लिए आप नीचे दिए गए ट्रेलर को देख सकते हैं।

Instagram और Whatsapp में कर सकेंगे एक साथ 50 लोग Video Conference

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि Gulabo Sitabo फिल्म को 12 अप्रैल 2020 को रिलीज किया जाना था, लेकिन कोरोना वायरस के कारण यह संभव नहीं हो पाया। पहले थोड़ा इंतजार किया गया कि लोग डाउन खोलने पर फिल्म को रिलीज किया जाएगा, लेकिन लंबे इंतजार के बाद Gulabo Sitabo फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म यानी अमेजॉन प्राइम पर रिलीज किया जा रहा है। जी हां Gulabo Sitabo फिल्म को 12 जून 2020 को एमाजॉन्प्राइम पर रिलीज किया जाएगा। इसके अलावा ट्रेलर रिलीज करने से पहले अमेजॉन प्राइम युटुब चैनल पर काफी अलग तरीके से ट्रेलर को रिलीज किया गया था, जिसकी एक वीडियो आप नीचे देख सकते हैं। मनोरंजन से जुड़ी लेटेस्ट कवरेज जानने के लिए हमारे साथ बने रहे350 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here