नमस्कार दोस्तों, हर हफ्ते यानि शुक्रवार को बॉक्स ऑफिस पर कोई ना कोई फिल्म रिलीज होती है, इस हफ्ते भी कुछ फिल्में बॉक्स ऑफिस पर रिलीज जिसमें से एक “घूमर” है, जोकि एक स्पॉट ड्रामा फिल्म है, 18 अगस्त 2023 को फिल्म थियेटर रिलीज हुई थी, आज फिल्म का तीसरा दिन है आज हम जानेगे की फिल्म का तीन दिनों का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (Ghoomer Box Office Collection & Kamai Day 3) यानि फिल्म ने इन तीन दिनों में कितने करोड़ की कमाई टिकट बेचकर की है ? साथ ही जानेगे की रिव्यू, हिट और फ्लॉप, रेटिंग, स्टार कास्ट इत्यादि जानकारी।
Mr Pregnant Box Office Collection & Kamai Day 3: रेटिंग, बजट, हिट और फ्लॉप, रिव्यु इत्यादि जानकारी!
Ghoomer Box Office Collection & Kamai Day 3
आपकी जानकारी के लिए बता दे की “घूमर” एक स्पोर्ट्स ड्रामा फ़िल्म है, जो 18 अगस्त 2023 को थियेटर में रिलीज़ हो चुकी है। फ़िल्म की कहानी को आर. बालकी ने लिखा है और R. Balki ही फिल्म के डायरेक्टर है। घूमर (Ghoomer) फिल्म में आपको अभिषेक बच्चन, सैयामी खेर, शबाना आज़मी, और अंगद बेदी मुख्य भूमिका में देखने को मिलते हैं। यह एक पूर्व क्रिकेटर की कहानी है जो एक युवा लड़की को कोच बनता है जो भारत के लिए क्रिकेट खेलना चाहती है।
घूमर फिल्म रेटिंग, बजट, हिट और फ्लॉप, रिव्यु इत्यादि जानकारी!
अभिषेक बच्चन की फिल्म घूमर (Ghoomar) की रेटिंग पर एक नज़र डाले तो IMDb पर फिल्म को 9.6/10 की जबरदस्त रेटिंग प्राप्त हुई है, वही Rotten Tomatoes वेबसाइट पर फिल्म को 89% लोगों ने पसंद किया है और टाइम्स ऑफ़ इंडिया ने फिल्म को 4.8/5 की रेटिंग दी है। कुल मिलाकर देखा जाए तो फिल्म को काफी अच्छी रेटिंग क्रिटिक्स की तरफ से मिली है, यानी दर्शकों को फिल्म काफी पसंद आ रही है। अभी जो जानकारी निकलकर सामने आई है उसके मुताबिक फिल्म 35 करोड़ के बजट में बनकर तैयार हुई है। फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर हिट होने के लिए अपने बजट से अधिक कमाई करनी होगी। तो चलिए विस्तार में जानते है घूमर (Ghoomar) अर्निंग और बिजनेस रिपोर्ट।
Ghoomer 3rd Day Total Box Office Collection & Kamai
आपको बता दे के अभिषेक बच्चन काफी लंबे समय बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं, ऐसे में फिल्म से और अधिक उम्मीदें जुड़ जाती है। घूमर (Ghoomar) फिल्म शुक्रवार यानी 18 अगस्त 2023 को थियेटर पर रिलीज हुई थी, ओपनिंग डे यानी पहले दिन फिल्म 85 लाख का शानदार कलेक्शन किया और एक अच्छी ओपनिंग ली। दूसरे दिन फिल्म की कमाई में 41% की बढ़ोतरी देखने को मिली और फिल्म का दूसरे दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 1 करोड़ 20 लाख रुपय रहा। अभी जो आंकड़े निकलकर सामने आ रही उसके मुताबिक आज फिल्म एक से डेढ़ करोड़ का कलेक्शन करने में सफल हो सकती है। आने वाले दिनों की कमाई के बारे में जानने के लिए हमारे साथ जुड़े रहे।