Forbes World Highest Paid Celebrities List 2020: बॉलीवुड इंडस्ट्री के सबसे लोग प्रिये एक्टर/कलाकार अक्षय कुमार ने फिर एक बार ओर अपना नाम रच दिया है।भारतीय फ़िल्म उद्योग में अक्षय कुमार ने बॉक्स ऑफ़िस पर बहुत आकर्षित ओर बड़ा कलेक्शन करके उन्होंने बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपनी मजबूत साख बनायी है, जिस कारण अक्षय कुमार को पूरी दुनिया के सबसे कामयाब और बेस्ट सेलिब्रिटी की लिस्ट में शामिल कर दिया गया है। जिसके चलते वो दुनिया के सबसे कामयाब एक्टर्स में शामिल हो चुके हैं। आपको पूरी जानकारी देते हुए ये भी बता देते है कि फोर्ब्स द्वारा जारी World’s Highest-Paid Celebrities 2020 लिस्ट में अक्षय की एंट्री हुई है। उस लिस्ट में जगह पाने वाले वो अकेले भारतीय सेलेब्रिटी बने हैं और ये हमारे भारत के लिए एक बड़े गर्व की बात है।
Dhoom 4 Latest News: धूम 4 फिल्म का क्या है पूरा सच ? अक्षय कुमार हो सकते है फिल्म में
अक्षय कुमार इन 100 लोगो की लिस्ट में 52 नंबर पर है और हैरान कर देने वाली बात ये है कि अक्षय ने इस लिस्ट में हॉलीवुड एक्टर्स विल स्मिथ, स्टीव रोन, लौरा जेयू और जेनिफर लोपेज जैसे काफी बड़े सेलेब्रिटीज को पीछे छोड़ दिया है। वही बेहद मशहूर इंटरनॅशनल सिंगर रिहाना भी अक्षय से काफी पीछे है। जून 2019 से मई 2020 के बीच अक्षय की कुल कमाई 48.5 मिलियन डॉलर्स यानि लगभग 365 करोड़ रुपये आंकी गयी है। अक्षय लिस्ट में 52वीं पोजिशन पर हैं। अक्षय कुमार की आखरी फिल्म केसरी ने भारतीये बॉक्स ऑफिस पर इतना अच्छा प्रर्दशन किया है जिसका नतीजा आप लोगो के सामने है।
ओफ्फिशल रिपोर्टिंग के दौरान जब फोर्ब्स के साथ अक्षय कुमार बातचीत करने गये थे तो उनकी बातचीत के बीच अक्षय ने बताया था कि मैं ऐक्टर बनने के बाद भी बस 10 करोड़ रुपये कमाना चाहता था। लेकिन मैं आगे भड़ता चला गया और कभी पीछे मुड़ कर नही देखा। ईमानदारी से कहूं तो इसके बाद मैं रुका नहीं। शायद ये बात आप नही जानते होंगे पर हम आपको बता देते है कि अक्षय ने इस साल कोरोना वायरस महामारी में राहत कार्यों के लिए बड़ा योगदान किया। उन्होंने पीएम केयर्स फंड को अपनी ओर से 25 करोड़ की कीमत लोगो की सहायता के लिए दान दिये। ऐसा करने वाले वो पहले बॉलीवुड सेलेब्रिटी थे। जब लोगो को इस बात का पता चला तब लोगो को दिलो में अक्षय के लिए ओर इज्जत भड़ गई।350