Basu Chatterjee Death: यह बात तो हम सब जानते है कि वर्ष 2020 हमारे लिए असफलता का प्रमाण है और अगर हम बॉलीवुड इंडस्ट्री की बात करे तो वर्ष 2020 में हमे काफी झटके लग चुके है जिसकी वजह से बॉलीवुड इंडस्ट्री की कमर टूट चुकी है। हाल ही में हमारे सामने एक ओर दुखद खबर सामने आई है, जिसको सुनकर सब के सब बड़े शोक में है। हालांकि अब वेटरन फ़िल्ममेकर बासु चटर्जी के निधन की ख़बर आयी है। इंडस्ट्री में बासु दा के नाम से लोकप्रिय बासु चटर्जी 90 साल के थे, उन्होंने बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपना नाम बड़े ही अच्छे से निखारा था। बासु दा के गुज़रने की ख़बर से इंडस्ट्री में शोक की लहर छा गयी है और सभी लोग मौन में है। बासु दा जी को फिलाल अब श्रद्धांजलि दी जा रही है।
श्रद्धांजलि मैसेज, कोट्स, SMS, शायरी, इमेज
बासु चटर्जी एक सच्चे व्यक्ति थे और बासु चटर्जी का हिंदी सिनेमा में लम्बा योगदान है। बासु चटर्जी को भारत के सबसे अच्छे ओर बड़े निर्देशन माना जाता था। इन्होंने कई क्लासिक और सुपर डूपर हिट फ़िल्मों का निर्माण और निर्देशन किया था। जो फिल्मे अभी भी लोगो के दिलो में बसी हुई है। सबसे कम समय मे सुपर डूपर हिट फ़िल्में बनाने में बासु दा को महारत हासिल थी। उनकी फ़िल्मों के किरदार रोज़-मर्रा की ज़िंदगी से निकलते थे। बासु चटर्जी जी ने बॉलीवुड को कई अच्छी फिल्में देकर बॉलीवुड के कई बड़े कलाकारों के साथ काम किया है।
Breaking News Irrfan Khan Death बॉलीवुड एक्टर इरफान खान का 54 साल की उम्र निधन
अगर हम बासु दा की फ़िल्मों की लिस्ट के बारे में बात करे तो रजनीगंधा, मे हूँ ना, चितचोर दिल्लगी, खट्टा-मीठा, पसंद अपनी-अपनी, आई जैसी फ़िल्में शामिल हैं। यह फिल्मे लोगो के लिए एक याद बनकर रह जाएंगी और जब कोई भी इन फिल्मों को देखेगा तभी उनको बासु चटर्जी की याद आनी तो अनिवार्य है।
श्रद्धांजलि मैसेज, कोट्स, SMS, शायरी, इमेज
फ़िल्ममेकर अशोक पंडित ने श्रद्धांजलि देते हुए लिखा- ”लीडेंजरी फ़िल्ममेकर बासु चटर्जी के निधन की ख़बर सुनके में बहुत दुखी हूँ और मुझे विश्वाश नही हो रहा कि बासु चटर्जी इस दुनिया को छोड़ कर जा चुके है। साथ ही उन्होंने बताया कि आज बासु चटर्जी जी को दोपहर 2 बजे अंतिम संस्कार किया जाएगा । यह बॉलीवुड इंडस्ट्री के लिए बड़ी दुखद खबर है। हुम सब आपको मिस करेंगे #wemissyouBasuChatarji 350
Rajiv Gandhi 29th Death Anniversary – राजीव गांधी जयंती 21 मई ‘अक्षय ऊर्जा दिवस’