Home मनोरंजन Film Pogaru Controversy in Hindi – ऐसा क्या था फिल्म में जो...

Film Pogaru Controversy in Hindi – ऐसा क्या था फिल्म में जो ब्राह्मण समाज भड़क गया, हटाने पड़े हैं दृश्य !

हेलो दोस्तों नमस्कार, आज हम बात करने वाले हैं Film Pogaru Controversy के बारे में, साउथ इंडस्ट्री के जानेमन एक्टर्स ध्रुव सरजा और अभिनेत्री रश्मिका मंदना की फिल्म पोगारू विवादों में घिर गई है। जी हां दोस्तों आपको बता दें कि इस फिल्म पर आरोप लगा है कि इस फिल्म ने ब्राह्मण समाज की भावनाओं  ठेस पहुंचाई है। फिल्म के कई सीन को लेकर विवाद खड़ा हो गया है, जिसके चलते फिल्म मेकर्स ने फिल्म में से कुल  14 विवादित सीन को हटाने का फैसला लिया है, आपको बता दें कि यह फैसला कर्नाटक ब्राह्मण विकास बोर्ड और कर्नाटक फिल्म चैंबर ऑफ कॉमर्स की मीटिंग के बाद लिया गया है। आखिरकार इन सींस में ऐसा क्या था जिन्हे हटाना पड़ा ?यह जानने के लिए हमारे साथ बने रहे

Pogaru Movie Controversy Makers of Dhruva Sarja Pogaru to Delete Offensive Scenes Following Objections from Brahmin Community | भड़के ब्राह्मण समाज के बाद हटाए आपत्तिजनक सीन

Pogaru Movie Controversy

अगर आपको नहीं मालूम तो आपकी जानकारी के लिए बता दे की पोगारू (Pogaru) फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर 19 फरवरी 2021 को लांच किया गया था, फिल्म के रिलीज के बाद से फिल्म पर आरोप लगने लगे थे कि फिल्म ने ब्राह्मण समाज को गलत तरीके से दर्शाया है। केवल ब्राह्मण समाज से ताल्लुक रखने वालो ने ही नहीं बल्कि हर किसी ने फिल्म के सीन्स और डायलॉग को लेकर अपना गुस्सा व्यक्त किया है। इसी को देखते फिल्म मेकर्स ने 14 विवादित सीन को हटाने का फैसला लिया है। भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने भी फिल्म पर एतराज जताया है।

शोभा करंदलाजे ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘हिंदुओं का अपमान करना अब फैशन बन गया है। क्या किसी में हिम्मत है दूसरे धर्म को ऐसे दिखा सके? इस फिल्म की स्क्रीनिंग रोक देनी चाहिए जब तक हर विवादित सीन हटा न दिया जाए। इसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता’।

सींस में ऐसा क्या था जिन्हे हटाना पड़ा ?

पोगारू (Pogaru) फिल्म ऐसा सीन दिखाया गया है जिसमें कुछ मुंडे हवन कर रहे एक ब्राह्मण के साथ बदसलूकी करते नजर आ रहे हैं।  एक गुंडा पंडित के कंधे पर पांव रख देता है, पंडित ने जनेऊ भी पहन रखा है। इस सीन के कारण ब्राह्मण समाज को काफी आघात पहुंचा है, ऐसे सभी सीनों को फिल्मी से हटाने की मांग की जा रही है। विवाद को बढ़ते देख फिल्म के डायरेक्टर नंदकिशोर ने कहा की हम किसी भी जाति धर्म समुदाय को आघात नहीं पहुंचाना चाहते थे। मनोरंजन जगत से जुड़ी हुई लेटेस्ट अपडेट जानने के लिए हमारे साथ बने रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here