अब ऐसे दिखने लगे है कॉमेडियन कपिल शर्मा, देखे ये फोटो: कॉमेडी के किंग कहे जाने वाले कपिल शर्मा काफी लंबे समय से टीवी की दुनिया से गायब है| काफी समय से उनकी खोज खबर नहीं है| अब वे कैसे दीखते है आज आप इस फोटो में देख पाएँगे| आप कपिल शर्मा इस ताजा फोटो को देख हैरान रह जाएँगे| कपिल की यह लेटेस्ट फोटो ें दिनों सोशल मीडिया पर खूब सुर्खिया बटोर रही है|
कॉमेडियन कपिल शर्मा को कुछ समय पहले ही उनके प्यारे डॉगी चीकू के साथ देखा गया है| चीकू के साथ की कपिल की यह तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब शेयर की जा रही है| यह फोटो मुंबई एयरपोर्ट की है| कपिल का वजन काफी बढ़ गया है और वे काफी थके हुए लग रहे रहे है| कपिल का नया शो द फैमिली टाइम विद कपिल शर्मा के बाद कपिल टीवी पर नजर ही नहीं आए|
दूध की डेयरी के मालिक ने दूध लेने आई 12वीं की छात्र से किया बलात्कार
बता दें की कपल के इस शो के केवल तीन ही शो की शूटिंग हुई थी और उसके बाद इस शो को कई कारणों से बंद करना पड़ा है| इस शो के बंद होने के बाद कपिल कई विवादों में फंसे और फिर एक समय ऐसा आया की कपिल ने अपने को सोशल मीडिया और टीवी की दुनिया से दूर कर दिया|
कपिल शर्मा की सोशल मीडिया पर वापसी, गायब रहने की ये वजह बताई
ऐसी खबरे है की कपिल शर्मा काफी लंबे समय से पंजाब में अपने घर पर मौजूद थे| कपिल शर्मा ने अपने कॉमेडी शो कॉमेडी नाइट्स विद कपिल शर्मा और अन्य कई शो से टीवी की दुनिया पर नाम कमाया| कपिल ने अपने करियर को सँभालने के लिए फिल्मों में भी कोशिश की लेकिन उनकी फिल्म कुछ अच्छा नहीं कर स्की और उसके बाद उन्होंने हार ना मानते हुए फिर से एक टीवी पर एक नए शो के साथ शुरुआत करनी चाही लेकिन वो भी कुछ खास नहीं चल सका|