नमस्कार दोस्तों, आज हम जाने वाले हैं मशहूर गायिका फाल्गुनी पाठक नवरात्रों में एक इवेंट के कितने रुपए फीस (Falguni Pathak Fee For Navratri Event) लेती है? गरबा वाले गाने जैसे ही बजते हैं तो पैर खुद ब खुद थिरकने लगते है। ये हाई एनर्जी वाला डांस है। वैसे तो गरबा की शुरुआत गुजरात से हुई थी, लेकिन अब न केवल पूरे भारत बल्कि विश्व भर में भी प्रसिद्ध हो चुका है। नवरात्रों के पावन अवसर पर इसे सेलिब्रेट किया जाता है। लेकिन जब जब गरबा की बात होती है तो सबसे पहले नाम फाल्गुनी पाठक (Falguni Pathak) का आता है। जी हां इस बात को नकारा नहीं जा सकता कि फाल्गुनी के गाना बगैर गरबा अधूरा है। तो चलिए जानते है फाल्गुनी पाठक नवरात्रों के इवेंट में गाने के कितने रुपए लेती है?
Falguni Pathak Fee For Navratri Event
आपको बता दे की 54 साल की फाल्गुनी पाठक को ‘डांडिया क्वीन’ के नाम से भी जाना जाता है। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 1988 में की थी। ‘चूड़ी जो खनकी’, ‘मैंने पायल है छनकाई’ और ‘मेरी चूनर उड़ उड़ जाए’ जैसे सुपरहिट गानों से उन्होंने लोगों के दिलों में अपनी अलग जगह बनाई, और आज भी उनके गानो को काफी पसंद किया जाता है।
मशहूर गायिका फाल्गुनी पाठक नवरात्रों में एक इवेंट के कितने रुपए फीस लेती है?
जी हां दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दे की फाल्गुनी पाठक नवरात्रों के 9 दिनों में तगड़ी कमाई करती है। उन्हें नवरात्रों के 9 दिनों में अलग अलग राज्यों में इवेंट के लिए बुलाया जाता है। इन इवेंट में परफॉर्म करने के लिए फाल्गुनी मोटी फीस लेती है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक फाल्गुनी पाठक एक रात के कार्यक्रम के करीबन 20 लाख रुपये लेती हैं। कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि फाल्गुनी नवरात्रों के 9 दिनों में 1 से 1.5 करोड़ की कमाई कर लेती है।
फाल्गुनी पाठक ने बॉलीवुड को नहीं लिया सीरियसली
फाल्गुनी पाठक ने हिंदुस्तान टाइम को एक इंटरव्यू दिया था जिसमें उन्होंने खुलकर बताया था कि ‘मैंने बॉलीवुड को कभी भी सीरियसली नहीं लिया। मुझे बॉलीवुड से कोई ऑफर तो मिले। जब आप सिनेमाजगत में आते हैं तो आपको और मेहनत करनी पड़ती है और मैं अपने शो और एल्बम करके बहुत खुश हूं’ मनोरंजन जगत से जुड़ी हुई तमाम ताजा खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे।