नमस्कार दोस्तों, आज हम बात करने वाले उल्लू ओरिजिनल एप की मशहूर वेब सीरीज के दूसरे भाग के बारे में, जी हां हम बात कर रहे हैं मशहूर वेब सीरीज दुनाली (Dunali) के दूसरे भाग के बारे में, आज हम आपके साथ इस वेब सीरीज़ का रिव्यु करने वाले है, जिसमे हम आपको बताएंगे की सीरीज़ के दूसरे पार्ट में आपको किस तरह की कहानी देखने को मिलने वाली है, कैसे आप इस सिरज के पहले और दूसरे भाग के सभी एपिसोड को ऑनलाइन फ्री में देख सकते है, कास्ट और एक्ट्रेस नाम क्या होने वाले है, और भी बहुत कुछ जो आपको इस लेख में जानने को मिलने वाला है, तो चलिए बिना किसी देरी एक शुरू करते है और पढ़ते है, Dunali Part-2 Ullu Web Series Review in Hindi के बारे में।
Dunali Part-2 Ullu Web Series Review in Hindi
जाहिर है आज आप इस लेख को पढ़ रहे है तो आपको Ullu.App के बारे में जानकारी होंगी, लेकिन अगर फिर भी आपको कुछ नहीं मालूम तो आपकी जानकारी के लिए बता दे की उल्लू ओरिजिनल एप एक ओटीटी प्लेटफॉर्म है, जिसका यूजर बेस काफी अच्छा है, और इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आपको एक से बढ़कर एक आकर्षक वेब सीरीज देखने को मिलती है, जिसमे से एक दुनाली वेब सीरीज है, जिसका अब दूसरा भाग हमे देखने को मिलने वाला है, तो चलिए पढ़ते है रिव्यु हिंदी में।
Dunali Part-2 ULLU Web Series Cast & Actress Name
दुनाली वेब सीरीज पार्ट 2 में काम कर रही कास्ट की बात करे तो इसमें आपको शुभम देवरुखकर और प्रेरणा सिंह मुख्य भूमिका में देखने को मिलने वाले है, जो सीरीज़ मेंसमीर और रिया का किरदार निभा रहे है। इसके अलावा आपको सीरीज़ मेंहितेश मखीजा, नेहल वडोलिया, बाबुल भावेसर, आकाश सूद, प्रिया मिश्रा, पलक सिंह, विश्वज्योति रे, वर्षा शिंगड़े और विश्व बाबू, कमलेश पाटिल को रोहन, साक्षी, राकेश, पिज्जा बॉय, आभा, राधा, गोपाल सेठ, नगर महिला, नल्लमन और दलाल यह सभी देखने को मिलने वाले है। सभी कलाकारों ने सीरीज़ में काफी अच्छा काम किया है, जिसकी एक झलक आप Dunali Part-2 Trailer में भी देख सकते है। लेकिन इस वेब सीरीज में आपको 18+, Erotic, Romance, Drama, Comedy एक साथ देखने को मिलने वाला है।
Ullu Dunali Part-2 Web Series Release Date
दुनाली पार्ट 2 उल्लू वेब सीरीज के बारे में बात करने से पहले हम आपको बताना चाहेंगे कि उल्लू के ऑफिशल युटुब चैनल पर 17 जुलाई 2021 को Dunali Part-2 Web Series का टेलर लांच कर दिया गया है, जिसे लोगो द्वारा काफी अधिक पसंद किया जा रहा है, केवल इसे ही नहीं बल्कि Dunali के पहले भाग को भी काफी पसंद किया गया था, जिसके चलते इस सिरज के दूसरे भाग को लोगो की डिमांड पर लाया गया है। लेकिन इस भाग को कितना अधिक पसंद किया जाता है, इसका फैसला 20 जुलाई 2021 को होने वाला है। क्योंकि इसी दिन सीरीज़ को Ullu.App पर रिलीज़ किया जा रहा है।
Dunali Part-2 Web Series Full Story in Hindi
दुनाली पार्ट दो वेब सीरीज़ की कहानी वही शुरू होती जहा से पहले भाग की सीरीज़ की कहानी खत्म हुई थी, पहले हाफ में हमने देखा कि सैमर की तबीयत ने उनके फायदे के साथ-साथ उनकी समस्या को भी बदल दिया। जहां कुछ लोगों को यह सच समझ में आ गया कि लड़के को दोहरी परेशानी है, वहीं कई लोगों ने उसका मजाक उड़ाया। लेकिन इस बार सब कुछ बदलने वाला है, जो आपको देखने में मजा आयेगा, आगे की कहानी जानने के लिए 20 जुलाई 2021 को दुनाली पार्ट दो वेब सीरीज़ देखना होगा।
Dunali Part-2 Web Series All Episodes Online Watch
अगर आप भी उल्लू ओरिजिनल एप की दोनाली वेब सीरीज समेत अन्य सभी एपिसोड ऑनलाइन देखना चाहते हैं, तो आपको Ullu.app का सब्सक्रिप्शन मेंबरशिप प्लान लेना होगा, जो एक हफ्ते से लेकर 1 साल तक का जिसमे आपको अनलिमिटेड डाउनलोडिंग और स्ट्रीमिंग की सुविधा मिलती है। लेकिन आप फ्री में सीरीज़ नहीं देख सकते है, इस लिए आज ही सब्सक्रिप्शन प्लान को सब्सक्राइब करे।
Dunali Part-2 Web Series Details
Genre: 18+, Erotic, Romance, Drama, Comedy
Release Date: 20 July 2021
Language: Hindi
Platform: Ullu
अगर आप इसी तरह उल्लू एप, कूकू एप, अमेजॉन प्राइम वीडियो, नेटफ्लिक्स, डिजनी प्लस हॉटस्टार इत्यादि ओटीटी प्लेटफॉर्म की लेटेस्ट वेब सीरीज का रिव्यु हिंदी में पढ़ना चाहते है तो आप हमारी वेब साइट Hindi.DekhNews.Com को अपने स्मार्टफोन या फिर डेक्सटॉप पर बुकमार्क कर सकते हैं।