Home मनोरंजन Drive Movie New Song Prem Pujari: फिल्म ड्राइव का नया गाना प्रेम...

Drive Movie New Song Prem Pujari: फिल्म ड्राइव का नया गाना प्रेम पुजारी हुआ रिलीज

Drive Movie New Song Prem Pujari: फिल्म ड्राइव का नया गाना प्रेम पुजारी हुआ रिलीज Full video Download Free, lyrics in hind एक्टर सुशांत सिंह राजपूत और एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस की आने वाली फिल्म ड्राइव का नया गाना प्रेम पुजारी आज रिलीज कर दिया गया है। इस सांग में सुशांत और जैकलीन की हॉट कमेस्ट्री देखने को मिल रही। इन दोनों ही हॉट कमेस्ट्री फैंस को खूब पसंद आ रही है। ड्राइव मूवी के न्यू सॉन्ग प्रेम पुजारी में जैकलीन फर्नांडिस सिल्वर साड़ी पहने हुए है, इस साड़ी में वह काफी हॉट और सेक्सी लग रही है। सुशांत सिंह सिल्वर आउटफिट पहन जैक्लीन को कड़ी टक्कर दे रहे है।

Drive Movie New Song Prem Pujari: फिल्म ड्राइव का नया गाना प्रेम पुजारी हुआ रिलीज
Drive Movie New Song Prem Pujari: फिल्म ड्राइव का नया गाना प्रेम पुजारी हुआ रिलीज

Drive Movie New Song Prem Pujari

बता दें की फिल्म ड्राइव का यह नया गाना प्रेम पुजारी कुछ समय पहले ही रिलीज किया गया है लेकिन अब तक इसे ढेर सारे व्यूज मिल चुके है। इस सॉन्ग के वीडियो को मिल रहे व्यूज से ही अंदाजा लगाया जा सकता है की सुशांत और जैकलीन की कमेस्ट्री को लोग खूब पसंद कर रहे है। आपको बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत और जैकलीन फर्नांडिस की अपकमिंग फिल्म ड्राइव 1 नवंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी.

फिल्म ड्राइव का नया गाना प्रेम पुजारी

सबसे खास बात तो ये है कि करण जौहर जो ड्राइव फिल्म के निर्देशक और निर्माता दोनो ही हैं, इस फिल्म के जरिए डिजीटल प्लेटफॉर्म पर दस्तक देने जा रहे हैं. सुशांत सिंह राजपूत और जैकलीन फर्नांडिस की फिल्म ड्राइव के नए गाने प्रेम पुजारी से पहले दो गाने रिलीज हो चुके हैं, एक तो मखना और दूसरा करमा. बता दें कि मखना और करमा दोनो गाने को फैंस ने खूब पसंद किया है.

 

Ujda Chaman Movie New Song Outfit: फिल्म उजड़ा चमन का नया गाना आउटफिट हुआ रिलीज

दोनो ही गाने में जैकलीन फर्नांडिस और सुशांत सिंह राजपूत की हॉट केमिस्ट्री दर्शको को खूब पसंद आई थी. सुशांत सिंह राजपूत और जैकलीन फर्नांडिस की फिल्म ड्राइव काफी समय पहले ही रिलीज होने वाली थी, कई बार फिल्म की रिलीज डेट बदली गई. उसके बाद ड्राइव के मेकर्स ने डिसाइड किया कि इस फिल्म को अब बड़े परदे पर नहीं बल्कि नेटफ्लिक्स पर रिलीज करेंगे. सुशांत सिंह राजपूत और जैकलीन फर्नांडिस की जोड़ी को एख साथ देखने के लिए फैंस खूब उत्साहित नजर आ रहे हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here