Home मनोरंजन Doctor G Trailer Review in Hindi | आयुष्मान खुराना फिल्म में बनेगे...

Doctor G Trailer Review in Hindi | आयुष्मान खुराना फिल्म में बनेगे डॉक्टर और महिलाओं के देखेंगे गुप्तांग?

नमस्कार दोस्तों, आज हम बात करने वाले है आयुष्मान खुराना की डॉक्टर जी के ट्रेलर के बारे में, जी हां आज हम Doctor G Trailer Review करने वाले है फिल्म के बारे में की आपको किस प्रकार की कहानी फिल्म में देखने को मिलने वाली है, कास्ट क्या होने वाली है, कब रिलीज़ किया जायेगा ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जाएगा या फिर बॉक्स ऑफिस पर? इन सभी सवालों के जवाब आपको आगे जानने को मिलने वाले है।

Watch Akshara Singh MMS Leak Video Link Viral on Social Media | कौन है अक्षरा सिंह जिसका प्राइवेट वीडियो लिक हो गया है, अभिनेत्री ने क्या कहा ?

Doctor G Trailer Review in Hindi, Doctor G (डॉक्टर जी) Movie Release Date, Cast, Role Name, Crew Members, Rating, Story, Box Office & OTT Release More Details in Hindi

Doctor G Trailer Review in Hindi

आपकी जानकारी के लिए बता दे की हर बार कुछ नया करने वाले आयुष्मान खुराना एक बार फिर कुछ नया कांसेप्ट लेकर आये है, बता दे की कल आयुष्मान खुराना ने अपनी डॉक्टर जी का पैस्टर शेयर किया था, जिसे देखने के बाद उनके Fans  की फिल्म को लेकर उत्सुकता और अधिक बढ़ गई है, अब उनकी अपकमिंग फिल्म डॉक्टर जी (Doctor G) का ऑफिशल ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। फिल्म का ट्रेलर काफी रोचक है, जो आपको हंसाने में सफल होने वाला है। फिल्म में आपको बरदस्त डायलॉ, पंचलाइन और कॉमेडी देखने को मिलने वाली है, जिसके चलते फिल्म काफी अच्छा प्र्दशन करने वाली है क्योंकि बीते कुछ समय में कोई अच्छी कॉमेडी फिल्म नहीं आई है।

आयुष्मान खुराना फिल्म में बनेगे डॉक्टर और महिलाओं के देखेंगे गुप्तांग? (Story)

चलिये अब बात कर लेते है डॉक्टर जी (Doctor G) फिल्म की कहानी के बारे में फिल्म में आयुष्मान खुराना एक मेडिकल स्टूडेंट की भूमिका निभा रहे है, सारा डॉक्टरी सीट का चक्कर है जहां उन्हें गाइनी डिपार्टमेंट यानी महिला रोग विशेषज्ञ विभाग मिला है, लेकिन वह हड्डी रोग डिपार्टमेंट में एंट्री पाना चाहते हैं। फिल्म की पूरी कहानी इसी उलझन के इर्द-गिर्द घूमती है।

Doctor G Movie Release Date & Cast

आपकी जानकारी के लिए बता दें की डॉक्टर जी (Doctor G) फिल्म 14 अक्टूबर 2022 को थियेटर रिलीज होने जा रही है, यानि फिल्म इस दिन बॉक्स ऑफिस पर रिलीज़ होगी। फिल्म कोअनुभूति कश्यप ने डायरेक्ट किया है। फिल्म के प्रोड्यूसर विनीत जाने है। फिल्म में आपको आयुष्मान खुराना के अलावा रकुलप्रीत सिंह, शेफाली शाह मुख्य भूमिका में देखने को मिलने वाले है। आपको डॉक्टर जी ट्रेलर देखने के बाद हंसी आई या नहीं ? कमेंट करके जरूर बताएं। मनोरंजन जगत से जुड़ी ताज़ा खबरे पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे

Who Was Nishi Singh Bhadli Death News in Hindi | कौन थीं निशी सिंह 110 दिनों से अस्पताल में भर्ती थी, जाने क्या हुआ था ?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here