नमस्कार दोस्तों, आज हम बात करने वाले है आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) की फिल्म Doctor G के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारे में, जानगे की फिल्म ने इन चार दिनों में कितने करोड़ की कमाई कर ली है? सोमवार को फिल्म ने कुछ खास अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है। मैडिकल कैंपस कॉमेडी ड्रामा पर फिल्म को बनाया गया है, फिल्म का ओपनिंग डे पर ठीक-ठाक रिस्पॉन्स मिला था, पहले वीकेंड में तो फिल्म ने अच्छी कमाई की लेकिन सोमवार को फिल्म की कमाई में भारी गिरावट देखने को मिली। अनुभूति कश्यप फिल्म के डायरेक्टर है, आसमान खुराना के अलावा फिल्म में आपको शेफाली शाह और शीबा चड्ढा मुख्य भूमिका में देखने को मिलने वाले हैं।
डॉक्टर जी की कलेक्शन में लगभग 60 प्रतिशत गिरावट ?
मेल गाइनैकॉलजिस्ट के टैबू को तोड़ने पर बेस्ड फिल्म Doctor G को बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत मिली। इस फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर कन्नड़ फिल्म कांतारा के साथ कंपटीशन था, लेकिन इसके बावजूद फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया। लेकिन रिलीज के चौथे दिन यानी सोमवार को फिल्म के कलेक्शन ग्राफ दोगुनी गिरावट देखने को मिली है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म के चौथे दिन कमाई में 60% की गिरावट देखने को मिली।
Doctor G Film Ki Kamai (Box Office Collection) Day 4
वही ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने भी अपने ऑफिशल टि्वटर हैंडल से इस बात का जिक्र किया है कि फिल्म आने वाले दिनों में बॉक्स ऑफिस पर कैसा पर्दशन कर सकती है ? आने वाले दिनों की कमाई सोमवार की कमाई से निर्धारित होने वाला है, लेकिन अब जो आकड़े सामने आये है उन्हें देख कर ऐसा लग रहा है की आने वाले दिनों में फिल्म के लिए कलेक्शन करना काफी मुश्किल होने वाला है। आपकी जानकारी के लिए बता दे कीसोमवार को डॉक्टर जी लगभग 1.5 करोड़ रुपये ही कमा पाई है। फिल्म के चार दिनों की कमाई की बात करे तो वह कुछ इस प्रकार है।
- शुक्रवार डे 1- 3.87 करोड़ रुपये
- शनिवार डे 2- 5.22 करोड़ रुपये
- रविवार डे 3 – 5.94 करोड़ रुपये
- सोमवार डे 4- 1.5 करोड़ रुपये
- कुल कमाई चार दिनों की- लगभग 16.53 करोड़ रुपये
डॉक्टर जी (Doctor G) फिल्म को अनुभूति कश्यप ने डायरेक्ट किया है, जोकि एक कॉमेडी ड्रामा फिल्म है। फिल्म के डायलॉग सुमित सक्सेना ने लिखे हैं, फिल्म की कहानी को सौरभ भारती, सुमित सक्सेना, विशाल वाघो और अनुभूति कश्यप ने मिलकर लिखा है। विनीत जैन फिल्म के प्रोड्यूसर है। फिल्म के बजट की बात करे तो फिल्म लगभग 35 करोड़ रुपए में बनकर तैयार हुई है।