Home मनोरंजन Dhoom 4 Latest News: धूम 4 फिल्म का क्या है पूरा सच...

Dhoom 4 Latest News: धूम 4 फिल्म का क्या है पूरा सच ? अक्षय कुमार हो सकते है फिल्म में

#Dhoom4 इन दिनों सोशल मीडिया पर धूम 4 फिल्म को लेकर काफी खबरें वायरल हो रही है, आपको बता दें कि ट्विटर पर धूम 4 एस्पेक्ट ट्रेन पर चल रहा है। किसी से अनुमान लगाया जा सकता है कि धूम 4 को लेकर लोग कितना उत्साहित है। यशराज धूम सीरीज को आगे बढ़ाते हुए, धूम सीरीज का चौथा भाग लाया जा रहा है। धूम 4 में हमें अक्षय कुमार, रणवीर सिंह, रणबीर कपूर, शाहरुख खान, सलमान खान और इसके अलावा और भी कई अभिनेता देखने को मिलने वाले हैं। बता देगी बाकी कलाकारों की पुष्टि नहीं हुई है लेकिन यह जरूर कहा जा रहा है कि अक्षय कुमार धूम 4 में हमें जरूर देखने को मिलेंगे। आप फिल्में किसको देखना चाहते हैं कमेंट करके जरूर बताएं।

Akshay kumar, Dhoom 4 announcement, akshay kumar films, dhoom 4 villain, Salman khan, Ranveer singh, salman in dhoom 4, ranveer in dhoom 4

आपकी जानकारी के लिए बता दे की 2013 में आमिर खान की धूम 3 में बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कलेक्शन किया था, कुल मिलाकर धूम 3 फिल्म ने 280 करोड़ से अधिक का कलेक्शन किया था। जो की बेहद शानदार कलेक्शन था। धूम 3 फिल्म को रिलीज़ हुए 7 साल हो चुके है, इतने साल होने के बावजूद हमे फिल्म का चौथा भाग देखने को नहीं मिला है। लेकिन धूम सीरीज़के फैंस को धूम 4 फिल्म का बड़े बेसब्री से इंतज़र कर रहे है ।

लेकिन अब, सोशल मिडिया और न्यूज़ में धूम 4 फिल्म से जुड़ी कई खबरे बहुत तेज़ी से वायरल हो रही है। इन खबरों में कहा जा रहा है की अक्षय कुमार को धूम 4 के लिए चुन लिया गया है । #धूम 4 ट्विटर पर टॉप पर ट्रेंड कर रहा है और अक्षय के प्रशंसक खबरों के साथ कंफ्यूज हो रहे हैं। यह भी बताया गया है कि आमिर खान के विपरीत फिल्म में अक्षय कुमार की खलनायक की भूमिका में देखने को मिल सकते है।

अगर यह खबर सच होती है, तो धूम सीरीज़ देखने वालो के लिए हम बेहद अच्छी खबर हो सकती है। सभी इंतज़ार कर रहे है की कब ओफ्फिसल घोषणा की जाएगी। जैसे भी धूम 4 की आधिकारिक घोषणा की जाएंगी, हम आपको अपडेट कर देंगे। मनोरंजन और बॉलीवुड अपडेट जानने के लिए लिए हमारे साथ बने रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here