Home मनोरंजन Dhinchak Pooja New Song Video | ढिंचैक पूजा के नाये गाने पर...

Dhinchak Pooja New Song Video | ढिंचैक पूजा के नाये गाने पर लोगो की कैसे रही प्रतिक्रिया, देखे लोगो के रिएक्शन!

नमस्कार दोस्तों, आपने ढिंचैक पूजा कर नाम तो जरूर सुनाऊंगा, आज हम इन्ही के बारे में बात करने वाले है। जी हां दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दे की एक बार फिर ढिंचैक पूजा (Dhinchak Pooja) एक बार फिर अपनी लेटेस्ट म्यूजिक वीडियो के चलते सुर्खियों में आ गई है, एक बार फिर उनकी इंटरनेट पर जोर शोर से बातचीत की जा रही है। ढिंचैक पूजा ने हॉलीवुड सिंगर एमीनेम के रैप सॉन्ग ‘लूज यॉरसेल्फ’ से की है, इस सांग के ट्रैक पर ढिंचैक पूजा ने अपने लिरिक्स दिए हैं, और इसमें अपनी आवाज दी है। ढिंचक पूजा यहीं नहीं रुकी बल्कि उन्होंने इसमें अपने कुछ सिग्नेचर स्टेप्स भी दिए हैं। शुक्रवार को ढिंचैक पूजा ने अपने ऑफिशल युटुब चैनल पर नाय गाने को रिलीज़ किया है, जिस पर लोगों के मिले-जुले रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं।

Dhinchak Pooja New Video Public Reaction, Dhinchak Pooja New Video Viral on Social Media, Dhinchak Pooja New Song Video, Dhinchak Pooja Latest Video, ढिंचैक पूजा के नाये गाने पर लोगो की कैसे रही प्रतिक्रिया, देखे लोगो के रिएक्शन!
Dhinchak Pooja New Video

Dhinchak Pooja New Song Video

ढिंचैक पूजा के नए गाने की बात करें तो इसके लिरिक्स पूजा नहीं लिखे हैं, जो की ऐसा प्रतीत होता है कि वह एक रैप करना चाहती है। यही नहीं उन्होंने एमीनेम के म्यूजिक वीडियो के सीन्स को भी रीक्रिएट करने की कोशिश की है। पहली बार सुनने में या गाना ऐसा लगता है कि ढिंचैक पूजा इस गाने को इंस्पीरेशनल थीम पर त्यार किया है। जिससे दर्शकों में बिना डर कर जीने की एक उम्मीद पैदा की जा सके। बिग बॉस सीजन 11 कंटेस्टेंट ढिंचैक पूजा ने हॉलीवुड इंडस्ट्री के मशहूर रैपर एमीनेम की तरह ही रैप करने का प्रयास किया है, कुल मिला कर देखा जाए तो उन्होंने उनकी कॉपी करने की कोशिश की है।

Dhinchak Pooja New Video Viral on Social Media

Dhinchak Pooja New Video Public Reaction

ढिंचैक पूजा के नए गाने पर लोगों की मिली जुली प्रतिक्रिया देखने को मिली, कुछ लोग उनकी तारीफ करते हुए दिखाई दिए तो कुछ लोग हर बार की तरह उनकी आलोचना करते हुए दिखाई दिए, जो की सोभाविक है उनके साथ हमेसा होता है। कई तो उन्हें उनके रैप को लेकर ट्रोल तक करने लगे हैं एक फैन ने लिखा, “कोई वेव रह गई है तो वह भी आने दो.” वहीं, एक और यूजर ने लिखा कि यह आखिर गाती ही क्यों है, जब इसे आता नहीं गाना तो, जब इसे इतना ट्रोल किया जाता है, तब भी सुधरने का नाम नहीं लेती। अगर आपने अभी तक  ढिंचैक पूजा का नया गाना नहीं सुना है तो आप ऊपर दी गई वीडियो पर क्लिक करके देख सकते है, और आपको  ढिंचैक पूजा का नया रैप सांग कैसा लगा ? अपनी राय कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जरूर बताएं। मनोरंजन जगत से जुड़ी हुई तमाम लेटेस्ट खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here