कॉमेडी फिल्म डेढ़ लाख का दूल्हा (Dedh Lakh Ka Dulha) को सिनेमाघरों में रिलीज करने की तैयारी की जा रही है। 30 दिसंबर को यह फिल्म 352 सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। डेढ़ लाख का दूल्हा एक कॉमेडी फिल्म साबित होने वाली है जिसे मजेदार अंदाज में पेश किया जाएगा।
Dedh Lakh Ka Dulha Release Date Review in Hindi
कहानी एक ऐसे शख्स की है जो कि मुंबई में फिल्म में काम करने आता है। प्रतिदिन अच्छी कमाई होने की वजह से लोगों के मन में कंफ्यूजन होने लगता है। ऐसे में अमीर लड़का देखते हुए काफी सारे लोग उसे अपना दामाद बनाना चाहते हैं।
ऐसे मजेदार कहानी को निर्देश किया है अभय प्रताप सिंह ने। जबकि फिल्म का निर्माण जया छेड़ा ने किया है। फिल्म में ध्रुव छेड़ा, अखिलेंद्र मिश्रा, एहसान खान, हर्षिता कंवर, इश्तियाक खान और अभय प्रताप सिंह मुख्य किरदार में नजर आने वाले हैं।
Star Cast
डेढ़ लाख का दूल्हा (Dedh Lakh Ka Dulha) फिल्म की मदद से ध्रुव छेड़ को बॉलीवुड में कदम रखने का मौका मिलने वाला है। उन्होंने इंटरव्यू के दौरान कहा कि मेरी पहली फिल्म एक मनोरंजन और कॉमेडी से भरपूर फिल्म होने वाली है जो कि आप सभी का मनोरंजन करने वाली है। फिल्म के हर एक कलाकार ने इस फिल्म के लिए काफी ज्यादा मेहनत की है।
फिल्म के निर्देशक का कहना है कि मैं हमेशा से एक साफ-सुथरी फिल्म बनाना चाहती थी। मुझे फिल्म का कांसेप्ट काफी ज्यादा पसंद आया है और यह फिल्म भविष्य में जाकर काफी ज्यादा मजेदार होने वाली है। उन्होंने कहा कि फिल्म बनाने का मकसद यही होता है कि लोगों का मनोरंजन किया जाए।
Trailer
आपको बताना चाहते हैं कि फिल्म का प्रोमो 7 दिन पहले यूट्यूब चैनल पर अपलोड कर दिया गया है। प्रोमो में हम देख सकते हैं कि हर कोई डेढ़ लाख रुपए के पीछे परेशान होता हुआ नजर आ रहा है। शायद इसीलिए फिल्म का शीर्षक डेढ़ लाख का दूल्हा (Dedh Lakh Ka Dulha) रखा गया है।
Story
फिल्म की कहानी में कॉमेडी के साथ-साथ काफी कुछ इमोशनल भी देखने को मिल रहा है। अब क्योंकि फिल्म की कहानी काफी ज्यादा फिल्मी होने वाली है इसीलिए काफी सारा एक्शन भी दिखाई दे रहा। कहानी में रोमांस के साथ साथ हैं हीरो वाली एंट्री भी दिखाई दे रही है। इसके साथ साथ लड़का और लड़की के केमिस्ट्री को भी दिखाया गया है। कुल मिलाकर एक ही कांसेप्ट मे हर प्रकार मसाला डाल दिया गया है। सबसे अच्छी बात ये है की कांसेप्ट एक दम नया है और उम्मीद है की पहले दिन मे काफ़ी करोड़ की कमाई कर सकती है।