नमस्कार दोस्तों, आज हम बात करने वाले हैं बॉलीवुड इंडस्ट्री की अभिनेत्री आलिया भट्ट की लेटेस्ट फिल्म डार्लिंग्स (Darlings) के रिव्यु के बारे में, की फिल्म की कहानी क्या है? क्या कुछ फिल्म में आपको देखने को मिलने वाला है, कास्ट क्या है, कब और किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आप फिल्म को देख सकते है और भी काफी कुछ जो आज हम फिल्म के बारे में जानने वाले है, जिसे जानने के लिए हमारे साथ बने रहे।
Darlings Movie Review in Hindi
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि डार्लिंग्स (Darlings) हिंदी फिल्म जिसमें आपको ब्लैक कॉमेडी और ड्रामा देखने को मिलने वाला है। फिल्म डार्लिंग्स बनाने के लिए शाहरुख खान की प्रोडक्शन कंपनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट का पैसा लगा है। 1 मार्च 2021 को इस फिल्म के बारे में आधिकारिक तौर पर मीडिया को सूचित किया गया था। आपको बता दें कि पहले फिल्म को थियेटर में रिलीज करने की प्लानिंग चल रही है, लेकिन बाद में फैसला लिया गया कि फिल्म को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जाएगा, जिसके बाद दो नाम सामने आये थे पहला Netflix और Zee 5, लेकिन अब स्पष्ट हो चूका है की फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ होने वाली है।
Darlings Movie Hit or Flop
डार्लिंग्स (Darlings) फिल्म के ट्रेलर को कुछ खास विश्वास नहीं मिला है, मौजूदा समय में बॉलीवुड इंडस्ट्री की जिस प्रकार की स्थिति बनी हुई है उसे देख कर ऐसा लग रहा है की फिल्म शायद ही हिट साबित हो पायेगी। यही नहीं फिल्म का बहिष्कार भी किया जा रहा है। लोगों का कहना है कि फिल्म में वोइलेंस को दिखाया गया है, जो समाज पर बुरा प्रभाव डालने वाली है। बाकि आपकी क्या राय है कमेंट करके जरूर बताएं।
Darlings Movie Story
डार्लिंग्स (Darlings) फिल्म की कहानी हमे तीन मेजर किरदार दिखाए जाते हैं हमजा शेख (विजय वर्मा), बदरूनिसा शेख (आलिया भट्ट) और बदरूनिसा की अम्मी (शेफाली शाह), ये तीनों ही किरदार के इर्द गिर्द इस फिल्म की कहानी घूमती है। दिखाया गया है की पहले एक युवक अपनी पत्नी को काफी परेशान करता है और फिर घर छोड़ कर भाग जाता है, फिर लड़की अपने ही पति से बदला लेने की सोचते है और वह ऐसा करती भी है और फिर वह अपने पति के साथ काफी मार पिटाई करते हैं, अब यह देखना होगा की आगे क्या होता है यह सिलसिला खा तक चलने वाला है ? 5 अगस्त 2022 को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर आपको आपके सभी सवालों जवाब मिलने वाले है।
Darlings Movie Cast
जसमीत के. रेनी ने फिल्म को डायरेक्ट किया है, गौरी खान, आलिया भट्ट और गौरव वर्मा फिल्म के प्रोड्यूसर है। वही फिल्म की स्टारिंग कास्ट की बात करे तो इसमें हमे आलिया भट्ट, शेफाली शाह, विजय वर्मा और रोशन मैथ्यू मुख्य भूमिका में देखने को मिलने वाले है।
Darlings Movie Budget
मीडिया रिपोर्ट्स के माने तो एक रिपोर्ट में कहा गया है कि नेटफ्लिक्स ने डार्लिंग्स (Darlings) फिल्म को 75 करोड़ में खरीदा है, जबकि फिल्म कुल 20 से 15 करोड़ रुपए में बनकर तैयार हुई है। वैसे तो फिल्म को इंडियन बॉक्स ऑफिस पर रिलीज किया जाना था लेकिन फरवरी में फैसले को बदल दिया गया। डार्लिंग्स फिल्म नेटफ्लिक्स पर कितने सफल हो पाती है यह तो हमें आने वाले दिनों में ही पता चल पाएगा। मनोरंजन जगत से जुड़ी ताजा खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे।