Home मनोरंजन Cirkus Box Office Collection & Kamai Day 1 | सर्कस फिल्म की...

Cirkus Box Office Collection & Kamai Day 1 | सर्कस फिल्म की स्टार कास्ट, रिव्यु, रेटिंग, बजट, स्क्रीन काउंट, हिट और फ्लॉप इत्यादि!

नमस्कार दोस्तों, आज हम बात करने वाले हैं बॉलीवुड इंडस्ट्री के सुपरस्टार रणवीर सिंह की लेटेस्ट फिल्म सर्कस बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (Cirkus Box Office Collection) के बारे में, जानेगे की फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस से कितने करोड़ की कमाई की है, स्टार कास्ट क्या है, कहानी क्या है, रिव्यु, रेटिंग, बजट, स्क्रीन काउंट, हिट और फ्लॉप इत्यादि जानकारी इस लेख में आपको जानने को मिलने वाली है, जिसे जानने के लिए इस लेख को आपको अंत तक पढ़ना होगा।

Avatar 2 Box Office Collection Day 6 (Hit or Flop) | अवतार 2 फिल्म की कमाई में भारी गिरावट, 6वें दिन सिर्फ इतना रहा कलेक्शन?

Cirkus Box Office Collection & Kamai Day 1 | Cirkus Movie 1st Day Box Office Collection, Kamai, Earning Report, Star Cast, Reviews, Rating, Budget, Screen Count, Hits & Flop More Details in Hindi

Cirkus Movie Review in Hindi

सर्कस (Cirkus) फिल्म को इंडियन बॉक्स ऑफिस में 23 दिसंबर 2022 को रिलीज किया गया है, जो की एक कॉमेडी ड्रामा फिल्म है। जिसे रोहित शेट्टी इनडायरेक्ट किया है। फिल्म में आपको रणवीर सिंह, पूजा हेगड़े, जॉनी लीवर, जैकलीन फर्नांडीज, वरुण शर्मा, संजय मिश्रा, मुकेश तिवारी, व्रजेश हिरजी, सिद्धार्थ जाधव, विजय पाटकर इत्यादि कलाकार देखने को मिलने वाले है। फिल्म की कहानी को फरहाद सामजी, संचित बेद्रे, विधि घोडगांवकर, यूनुस सजवाल ने लिखा है। भूषण कुमार और रोहित शेट्टी फिल्म के प्रोड्यूसर है।

Cirkus Movie Rating, Budget, Screen Count

सर्कस (Cirkus) फिल्म की रेटिंग की बात करे तो IMBd पर फिल्म केवल 2.3 की रेटिंग मिली है, gadgets360 ने फिल्म 2.5 की रेटिंग दी है कुल मिलाकर देखा जाये तो फिल्म को काफी खराब रेटिंग मिल रही है ऐसे में फिल्म की कमाई पर बुरे प्रभाव देखने को मिल सकते है। सर्कस (Cirkus) फिल्म की रेटिंग की बात करे तो वह लगभग 100 करोड़ है। यह फिल्म देश भर में 3200 से अधिक स्क्रीनों और लगभग 10,000 शो में व्यापक रूप से रिलीज हो रही है।

Cirkus Box Office Collection & Kamai Day 1

सर्कस (Cirkus) फिल्म की मॉर्निंग ऑक्यूपेंसी 15-18% रही, फिल्म ने शुरुआत धीमी की, लेकिन शाम वाले शो में फिल्म थोड़ा अच्छा प्र्दशन कर सकती है और इस तरह फिल्म बॉक्स ऑफिस से पहले दिन 10-12 करोड़ की कमाई कर सकती है। फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर हिट होने के लिए अपने बजट से अधिक की कमाई करनी होगी, लेकिन फिल्म के लिए यह करना मुश्किल दिखाई दे रहा है। आपको क्या लगता है फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट हो पायेगी या फिर नहीं ? कमेंट करके जरूर बताये। सर्कस (Cirkus) फिल्म की आने वाले दिनी की कमाई के बारे में जानने के लिए हमारे साथ बने रहे

Bhediya Box office Collection & Kamai Day 20 | पहल दिन से 20वे दिन तक कितने करोड़ की कमाई फिल्म ने की?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here