Home मनोरंजन Cinema Halls Reopen News in Hindi: 15 अक्टूबर से 50% कैपेसिटी के...

Cinema Halls Reopen News in Hindi: 15 अक्टूबर से 50% कैपेसिटी के साथ मल्टीप्लेक्स खुलेंगे ?

हेलो दोस्तों नमस्कार, आज हम बात करने वाले हैं देश में सिनेमा हॉल कबसे खुलने जा रहे है और एक साथ कितने लोग मूवी का लुफ्त उठा पाएंगे ? इन सभी सवालों के जवाब जानने के लिए आर्टिकल को अंत तक पढ़े। साल 2020 की शुरुआत काफी अजीबो-गरीब हुई है, एक के बाद एक आपदा देखने को मिल रही है, कोरोना महामारी ने लोगो को 6 महीनो के लिए घर में कैद करके रख दिया था, कई लोगो के रोज़गार छीन गए थे, और काफी लोग बेरोजगार हो गए थे। साथ ही साथ मल्टीप्लेक्स (Cinema Halls) और रेस्ट्रोरेंट इत्यादि काफी लंबे समय के लिए बंद हो गए थे। लेकिन अब धीरे-धीरे खुलने लगे है, लेकिन काफी कुछ ऐसे स्थान है, जिन्हे अभी तक नहीं खोला गया है, जिनमे से एक Cinema Halls है, अब सवाल यह है की सभी सिनेमा हॉल्स कब से खुलेंगे ? यह जानने के लिए आर्टिकल को अंत तक पढ़े।

Cinema Halls Open News in Hindi Multiplexes to Reopen with 50 Capacity From 15 October, 15 अक्टूबर 2020 से 50% कैपेसिटी के साथ मल्टीप्लेक्स खुलेंगे या नहीं ? एंट्री कैसे मिलेगी?
Cinema Halls Reopen news in hindi

कोरोना महामारी के बीच 7 महीने बाद खुल रहे मल्टीप्लेक्स के लिए भारत सरकार ने मंगलवार यानि आज 6 अक्टूबर को स्डैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रॉसिजर (SOP) जारी कर दी।आपकी जानकारी के लिए बता दे की 15 अक्टूबर से 50% कैपेसिटी के साथ मल्टीप्लेक्स खोलने की सरकार ने इजाजत दे दी है।लेकिन सभी सिनेमा हॉल्स को सरकार द्वारा दिए गए नियमों का पालन करना होगा, जिसमे फिजिकल डिस्टेंसिंग सबसे महत्वपूर्ण होने वाली है, जिसके लिए दो लोगों के बीच की सीट खाली रखनी होगी।

एंट्री कैसे मिलेगी?

  • कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग के लिए कॉन्टैक्ट नंबर देना होगा।
  • थर्मल स्क्रीनिंग होगी, मास्क लगाना होगा, एसिम्प्टोमैटिक लोगों को ही एंट्री देनी होगी।
  • जो लोग कोरोना गाइडलाइन न मानें, उनसे सख्ती से पेश आएं।

सिटिंग अरेंजमेंट कैसा होगा?

  • सिनेमा हॉल में 50% से ज्यादा ऑक्यूपेंसी नहीं रख पाएंगे।
  • एक सीट छोड़कर ही बुकिंग हो सकेगी।
  • बाकी सीटों पर नॉट टू बी ऑक्यूपाइड लिखना होगा।
  • ऐसी सीटों पर या तो टेप लगाना होगा या फिर मार्कर लगाने होंगे।
  • एक के पीछे एक व्यक्ति नहीं बैठ पाएगा। खाली सीटों के पीछे वाली सीट बुक होगी।

सिनेमा हॉल और मल्टीप्लेक्स में अंदर जाने पर क्या होगा?

  • सिर्फ पैक्ड फूड की ही इजाजत होगी। इसके लिए ज्यादा काउंटर रखने होंगे। इसके लिए ऑनलाइन पेमेंट को बढ़ावा देना होगा।
  • हॉल के अंदर फूड और बेवरेजेस की डिलीवरी नहीं मिलेगी।
  • लोग कतार में अंदर-बाहर जाएं, इसके लिए इंटरवल का वक्त बढ़ाया जा सकता है।
  • दो शो के बीच का वक्त अलग-अलग होगा। एक शो खत्म होने और दूसरा शुरू होने का एक ही वक्त नहीं रखा जा सकता।
  • एक शो खत्म होने पर लोगों को उनकी सीटों की कतार के हिसाब से बाहर निकाला जाएगा ताकि डिस्टेंसिंग रहे।
  • एक शो खत्म होने के बाद पूरा हॉल सैनिटाइज होगा, फिर दूसरे शो के लिए लोग आकर बैठ सकेंगे।

सिनेमा हॉल और मल्टीप्लेक्स में बाकी इंतजाम क्या करने होंगे?

  • शो से पहले और बाद में और इंटरवल से पहले और बाद में कोरोना अवेयरनेस पर 1 मिनट की फिल्म दिखाना जरूरी होगा।
  • हॉल के बाहर 6 फीट की दूरी के लिए जमीन पर मार्कर लगाने होंगे।
  • क्रॉस वेंटिलेशन हो और AC 24 से 30 डिग्री पर रखें।
  • सिंगल स्क्रीन सिनेमा हॉल में टिकट बुकिंग के लिए ज्यादा खिड़कियां खोलनी होंगी।
  • ऑनलाइन टिकट बुकिंग को बढ़ावा दिया जाना चाहिए।
  • टिकट बुकिंग दिनभर हो। एडवांस बुकिंग की सुविधा मिले।
  • आरोग्य सेतु ऐप के इस्तेमाल की सलाह दी जाती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here