Home मनोरंजन चेस: नो मर्सी टू क्राइम मूवी रिव्यु, Chase: No Mercy To Crime...

चेस: नो मर्सी टू क्राइम मूवी रिव्यु, Chase: No Mercy To Crime Movie Review & Rating Public Response

चेस: नो मर्सी टू क्राइम मूवी रिव्यु, Chase: No Mercy To Crime Movie Review & Rating Public Response :- इस हफ्ते शुक्रवार 2 अगस्त को सिनेमाघरों में चेस: नो मर्सी टू क्राइम रिलीज ही रही है। इस फिल्म का निर्देशन सुवेंदु घोष ने किया है। यह फिल्म एक सत्य घटना पर आधारित बताई जा रही है। इस फिल्म में गुलशन पांडेय, गार्गी पटेल, मुश्ताक़ खान, और दीपांजन बासक लीड रोल में नजर आएँगे। फिल्म की कहानी काफी अच्छी है। फिल्म में काफी ज्यादा सस्पेंस देखने को मिलेगा। फिल्म समीक्षकों की तरफ से इस फिल्म की जमकर तारीफ की गई है। फिल्म कैसी है और यह आपको देखने चाहिए या नहीं। इस पूरे आर्टिकल को पढ़ने के बाद ही निर्णंय ले। खानदानी शफाखाना मूवी रिव्यु

सुवेंदु घोष के निर्देशन में बनी इस फिल्म की कहानी की बात की जाए तो यह बंगाल पुलिस की सच्ची वीरता की कहानी की बयां करती है। फिल्म की कहानी झारखंड के एक पिता और उसके बेटे के आसपास घूमती है, जिन्होंने एक ट्रैन की डकैती को अंजाम दिया। इस ट्रैन की डकैती के मास्टरमाइंड पिता और पुत्र को इर्द-गिर्द फिल्म की कहानी घूमती हुई नजर आएगी। सिकंदर 2 मूवी रिव्यु

चेस: नो मर्सी टू क्राइम बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

फिल्म में दिखाया गया है की कैसे एक पिता-पुत्र ने एक ट्रैन में डकैती की घटना को अंजाम दिया और फिर उन्हें पकड़ने के लिए पुलिस ने कितनी मेहनत की। काफी समय की मेहनत और कई देशों की मदद से पुलिस आखरिद कर इस ट्रैन डकैती को सुलझाने में सफल होती है। फिल्म में बंगाल पुलिस के काम को दर्शाया गया है। फास्ट & फ्यूरियस: हॉब्स & शॉ मूवी रिव्यु

चेस: नो मर्सी टू क्राइम मूवी रिव्यु

इस घटना के पुलिस से लेकर प्रशासन तक की नींद उड़ा दी थी। एक लंबी छानबीन और ईमानदार पुलिस वालों की वजह से इस घटना के आरोपियों को पकड़ने में पुलिस कामयाब रही। हमारे हिसाब से आपको यह फिल्म जरूर देखने चाहिए। पुलिस की छवी जनता के बीच ज्यादा अच्छी नहीं है लेकिन इस फिल्म को देखने के बाद आप सभी को पुलिस पर फिर से भरोसा होने लगेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here