कलर टीवी (Colors TV) पर स्वस्तिक प्रोडक्शन द्वारा एक नया टीवी सीरियल चांद जलने लगा (New TV Serial Chand Jalne Laga) शुरू होने वाला है। आज की जानकारी मे आपको शुरू होने वाले नए टीवी सीरियल चांद जलने लगा के सभी कलाकारों (Star Cast & Role) के बारे में और रिलीज डेट (Release Date) के बारे में आप सभी को जानकारी देने वाले हैं। आपने करण जौहर की काफी सारी फिल्में बड़े पर्दे पर जरूर देखी होगी। जैसा की उसमे लव स्टोरी देखने को मिलती है ठीक इसी प्रकार कलर्स टीवी पर जो नया सीरियल शुरू होने वाला है उसमें भी इसी प्रकार का नया ड्रामा देखने को मिलने वाला है।
Chand Jalne Laga Colors TV Serial Review in Hindi
कलाकारों की बात करें तो कलर्स टीवी (Colors TV) पर प्रस्तुत होने वाले नए टीवी सीरियल चांद जलने लगा में विशाल आदित्य सिंह और नियती फतनानी मुख्य किरदार में नजर आने वाले हैं। बड़ी बात यह है की विशाल आदित्य सिंह चांद जलने लगा टीवी सीरियल के माध्यम से अपनी शुरुआत करने वाले हैं। वहीं दूसरी तरफ नियती फतनानी पहले भी स्टार प्लस पर प्रसारित होने वाले टीवी सीरियल मे पिया राठौर का किरदार निभा चुकी हैं। अब हम आपको कलर्स टीवी पर शुरू होने वाले नए टीवी सीरियल के रिलीज डेट के बारे में बताने वाले हैं। इसके अलावा समय के बारे में बात करने वाले हैं।
Chaand Jalne Laga Serial on Colors TV Details
कलर्स टीवी पर चांद जलने लगा टीवी सीरियल 23 अक्टूबर से शुरू होने वाला है। सोमवार से शुक्रवार नया टीवी सीरियल शुरू होने वाला है। 23 अक्टूबर से रात 9:30 बजे अपने परिवार वालों के साथ शुरू होने वाला नया टीवी सीरियल चांद जलने लगा देख सकते हैं। अगर आप कलर्स टीवी की जगह ott प्लेटफार्म पर देखना चाहते हैं तो जिओ सिनेमा पर देख सकते हैं। भविष्य में शुरू होने वाला यह एक हिंदी टीवी सीरियल होने वाला है। कहानी में हम देख सकते हैं कि एक लड़की है जिसका चाँद के साथ में कुछ खास लगाव है।
- सीरियल नाम: Chand Jalne Laga (चांद जलने लगा)
- चांद जलने लगा की आरंभ दिनांक: 23 अक्टूबर 2023
- अंत दिनांक: TBA
- चांद जलने लगा का प्रसारण दिन: सोमवार से शुक्रवार
- समय: 9:30 PM
- चैनल: Colors TV
- OTT प्लेटफ़र्म: Jio Cinema
- भाषा: हिंदी
- निर्माण हाउस: स्वास्तिक प्रोडक्शन
- निर्माता: TBA
Chaand Jalne Laga, Confirmed Star Cast, Lead Actor/Actress Characters, Original Names
- विशाल आदित्य सिंह
- नियति फतनानी
क्योंकि कहानी में चांद तारे सितारे पृथ्वी और राक्षस सब कुछ देखने को मिलने वाला है, इसीलिए इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है की VFX इफ़ेक्ट भी काफी ज्यादा खतरनाक देखने को मिलने वाला है। इस कहानी से अंदाजा लगाया जा सकता है भविष्य में जाकर नागिन जैसे टीवी सीरियल को बराबर की टक्कर दे सकती है। आपने रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की ब्रह्मास्त्र मूवी तो देखी होगी और हमारी कहानी पढ़ कर कुछ कुछ वैसी फीलिंग आ रही है। बस ऐसा ही कुछ आने वाले नए टीवी सीरियल में देखने को मिलने वाला है।