चल मेरा पुत्त मूवी रिव्यु, Chal Mera Putt Movie Review & Rating Public Response 1st Day #Boc :- इस हफ्ते पंजाबी सिनेमाघरों में दर्शको का मनोरंजन करने के लिए ‘चल मेरा पुत्त’ रिलीज होने जा रही है। यह फिल्म आम फिल्मों से हटकर बनी है जो बॉक्स ऑफिस पर 26 जुलाई को रिलीज होगी। इस फिल्म में पंजाबी कलाकर के साथ पाकिस्तानी कलाकारों ने भी काम किया है। इस फिल्म में अमरिदर गिल व सिमी चहल लीड रोल में है। इस फिल्म को कारज गिल व आशू मुनीश साहनी ने बनाया है। चल मेरा पुत्त मूवी के रिव्यु नीचे पढ़े- दिलजीत दोसांझ अर्जुन पटियाला मूवी रिव्यु
पंजाबी फिल्म चल मेरा पुत्त को फिल्म समीक्षकों की तरफ से मिले जुले रिव्यु मिले है। कुछ फिल्म समीक्षक ने फिल्म को अच्छा बताया है लेकिन कुछ ने इसे औसत बताया है। दर्शकों की तरफ से फिल्म के ट्रेलर वीडियो को सकारात्मक रिस्पॉन्स मिला है। फिल्म के ट्रेलर वीडियो के जारी होने के बाद से ही दर्शकों में इस फिल्म के सिनेमाघरों में दस्तक देने का बड़ा इंतजार था जो अब 26 जुलाई की इसके रिलीज के साथ ही खत्म हो जाएगा। जजमेंटल है क्या मूवी रिव्यू
चल मेरा पुत्त मूवी रिव्यु
यह फिल्म नार्मल फिल्म से थोड़ी हटकर बनाई गई है। फिल्म की कहानी भी काफी अलग है। लेकिन फिल्म में बाकि पंजाबी फिल्मों के जैसे ही कॉमेडी का तड़का देखने को मिलेगा जो दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करने में कामयाब होगी। फिल्म के निर्माता को इस फिल्म से काफी उम्मीदे है जो दर्शकों की उत्सुकता को देखकर लगता है की यह पूरी होगी।
चल मेरा पुत्त बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
इस फिल्म का निर्देशन जनजोत सिंह ने किया है जबकि इसे कराज गिल ने प्रोड्यूस्ड किया है। फिल्म चल मेरा पुत्त की कहानी राकेश धवन ने लिखी है। यह ड्रामा मूवी है जो आपको जरूर पसंद आएगी। फिल्म के फर्स्ट डे फर्स्ट शो के देखने वाले दर्शकों का रिएक्शन को लेकर हम जल्द हाजिर होंगे।