Home मनोरंजन Bullet Train Movie Review in Hindi | बुलेट ट्रेन मूवी रिलीज़ डेट,...

Bullet Train Movie Review in Hindi | बुलेट ट्रेन मूवी रिलीज़ डेट, जानिए कातिलों से भरी बुलेट ट्रेन की कहानी?

नमस्कार दोस्तों, हॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता ब्रैड पिट ने लंबे समय के बाद बड़े पर्दे पर वापसी की है। हाल ही में उनकी फिल्म बुलेट ट्रेन रिलीज की गई है। यह फिल्म कमजोर दिल वालों के लिए नहीं है, इस फिल्म के सारे किरदार का हाथ खून से रंगा हुआ है जो किसी बेजान पत्थर से कम नहीं है। ऐसी कहानी बहुत ही जटिल और थकान है यदि आप भी बॉलीवुड के स्टार किंग ब्रेड पेट के फैन है  और इस फिल्म को सिनेमाघर में देखने के लिए प्लान बना रहे हैं तो इस मूवी का रिव्यू जरूर पढ़ ले।

Darlings Movie Review in Hindi | डार्लिंग्स फिल्म की कहानी, बजट, कमाई, स्टार कास्ट इत्यादि जानकारी!

Bullet Train Movie Review in Hindi, Bullet Train Movie Cast, Story, Release Date, Hindi Trailer, Collection More Details | बुलेट ट्रेन मूवी रिलीज़ डेट, जानिए कातिलों से भरी बुलेट ट्रेन की कहानी?

Bullet Train Release Date

आजकल एक्शन थ्रिलर फिल्म का जमाना है। दुनिया भर में रफ्तार, रोमांच और मारधाड़ वाली फिल्में सबसे ज्यादा कमाई कर रही हैं और स्टंट डायरेक्टर से फिल्म डायरेक्टर बने डेविड लीच के लिए महामारी के बाद खुले सिनेमाघरों में दर्शकों को खींच कर लाने के लिए फिल्म ‘बुलेट ट्रेन’ लोगो को जरूर पसंद आएगी। ब्रैड पिट के बहुचर्चित फिल्म बुलेट ट्रेन 4 अगस्त 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज़ हो गई है। आपको बता दे हॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता ब्रैड पिट लंबे समय बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं। जैसा कि फिल्म के नाम बुलेट ट्रेन से ही पता चलता है की फिल्म की कहानी ट्रेन के इर्द-गिर्द ही घूमेगी। आइए जानते है फिल्म की कहानी।

Bullet Train Movie Review in Hindi

बुलेट ट्रेन फिल्म एक्शन और तीन लव दोनों से भरपूर है। इस फिल्म के निर्देशक डेविड रिलीज है जो पहले एक्शन डायरेक्टर हुआ करते थे। जब एक ऐक्शन डायरेक्टर फिल्म को बना रहे होंगे तो फिल्म में एक्शन से भरपूर ही होगी। इनकी कहानी की बात करें तो यह शांति की तलाश में निकले एक भाड़े के हत्यारे (ब्रैड पिट) को उसकी बॉस (सैंड्रा बुलक) कोडनेम लेडी बग देती है। लेडी बग को लगता है कि उसका काम बिगड़ने की वजह से उसकी खराब किस्मत है, हालांकि उसकी याददाश्त बहुत तेज है।

इसकी लेडी बॉस से बुलेट ट्रेन में नकदी से भरा सूटकेस लाने का काम सौंप दी है जिस प्रकार ट्रेनों का लोगो लगा है। उसको बैग  स्टेशन पर उतरना होता है लेकिन वह ऐसा नहीं कर पता है। फिर ट्रेन में कई हत्याएँ होती है।

फिल्म देखे या नहीं

आपको फिल्म की कहानी थोड़ी कॉम्पलीकेटेड लग सकती है। मध्य में फिल्म का रुख इस तरह पलट जाता है जिसे समझने में थोड़ा समय लग जायेगा। लेकिन यदि आप एक्शन फिल्म देखने के शौकीन है तो यह फिल्म आपके लिए बेहतरीन है फिल्म में ब्रैड पिट एक्शन के जरिए आपका मनोरंजन करते हुए नज़र आएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here