Home मनोरंजन Brahmastra Part 2: जल्द ही Brahmastra पार्ट 2 आपको देखने को मिलेगी,...

Brahmastra Part 2: जल्द ही Brahmastra पार्ट 2 आपको देखने को मिलेगी, अब खुलेगी देव की कहानी! अयान मुखर्जी ने फिल्म की पहली झलक दिखाई

नई दिल्ली में, एक साल पहले हुई रिलीज़ के बाद, आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के साथ फ़िल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ ने सिनेमाघरों में धमाल मचा दिया। इस एपिक फ़िल्म में उनके साथ महानायक अमिताभ बच्चन, मौनी रॉय, नागार्जुन, डिंपल कपाड़िया, और शाहरुख़ ख़ान जैसे विशेष कलाकार भी थे। ब्रह्मास्त्र की पहली एनिवर्सरी के मौके पर, फ़िल्म के निर्देशक अयान मुखर्जी ने फ़िल्म की पूरी स्टारकास्ट का आभार व्यक्त किया है, और बताया कि ‘ब्रह्मास्त्र’ के पार्ट 2 और पार्ट 3 की भी तैयारियों का काम चल रहा है, जिससे फ़ैंस को और भी बड़े और रोमांचक किस्से देखने को मिलेंगे। इस महाकवि ने सिनेमा दुनिया को एक नए संवाद की आवश्यकता को पुनर्जागरूक किया है और फ़ैंस को एक नए फ़िल्म उत्सव का आनंद दिलाया है।

Jawan Box Office Collection & Kamai Day 3: पहले दिन के रिकॉर्ड को तोड़, तीसरे दिन किया इतने करोड़ का कलेक्शन?

Brahmastra Part 2: Soon you will get to see Brahmastra Part 2, Now Dev's story will open! Ayan Mukherjee showed the first glimpse of the film | Brahmastra Part 2 Release Date

Brahmastra Part 2 Review in Hindi

अयान मुखर्जी ने ‘ब्रह्मास्त्र’ का एक क्लिप शेयर करते हुए फ़िल्म की पूरी कास्ट और टीम को फ़िल्म के एक साल पूरे होने की बधाई दी। अयान ने इस मौके पर कहा, ‘सारी क्रिएटिविटी, कड़ी मेहनत और फ़िल्म निर्माण के सभी पहलुओं के लिए आप सब का हार्दिक धन्यवाद।’यह पोस्ट सिर्फ फ़िल्म के समर्पण को ही दर्शाती है, बल्कि इस तरीके से, फ़िल्म इंडस्ट्री के मेहनत को मानते हैं और उसके लिए आभारी हैं।

Genelia D’Souza Pregnancy News Fact Check: क्या तीसरी बार माता-पिता बनने वाले हैं रितेश और जेनेलिया? दिखाई दिया बेबी बंप!

जल्द ही Brahmastra पार्ट 2 आपको देखने को मिलेगी

इसके बाद, अयान मुखर्जी ने एक और क्लिप दिया, और उन्होंने कैप्शन में लिखा – ‘ब्रह्मास्त्र: पार्ट 2: देव के शुरुआती कॉन्सेप्ट का आर्टवर्क।’ आगे अयान लिखते हैं, ‘ब्रह्मास्त्र 2 और 3 के विजन और कहानी पर कई महीनों से लगातार काम कर रहा हूं! आज ब्रह्मास्त्र के इस ख़ास दिन पर, मेरा मन हुआ कि आपके साथ हमारे विजन की कुछ झलकियां दिखाऊं।

अब खुलेगी देव की कहानी! अयान मुखर्जी ने फिल्म की पहली झलक दिखाई

अयान मुखर्जी की पोस्ट पर यूज़र ने कई सारे कमेंट किए और ब्रह्मास्त्र के दूसरे और तीसरे पार्ट को जल्दी लाने की मांग की। यह बताते हुए कि ब्रह्मास्त्र 2 में शिवा के पिता देव और अमृता की कहानी को आगे बढ़ाया जाएगा, जिसका मेकर्स ने ब्रह्मास्त्र पार्ट 1 के क्लाइमेक्स में इसका संकेत दिया था।

Brahmastra Part 2 Release Date

अयान मुखर्जी ने फ़िल्म के साथ दी गई इस अपडेट से दर्शक बेहद उत्साहित हैं, और अब वे कमेंट बॉक्स में अपनी उत्सुकता भी जता रहे हैं। एक यूज़र ने कहा, ‘यह एक ब्लॉकबस्टर होने जा रहा है, सिर्फ़ स्क्रिप्ट पर मेहनत करें, कृपया लव स्टोरी पर नहीं।’ दूसरे ने कहा, ‘मेरा ख्याल है कि रणवीर सिंह ने देव के रूप में सही चयन किया है।’ तीसरे ने इसके साथ ही कमेंट किया, ‘ब्रह्मास्त्र 2 का इंतजार बेहद बेसब्री से हो रहा है।

दर्शकों को ‘ब्रह्मास्त्र’ पार्ट 2 का बेहद लंबा इंतजार करना पड़ेगा। जी हां! अयान मुखर्जी ने पहले ही बताया है कि वे पार्ट 2 और 3 को जल्दबाजी से नहीं रिलीज़ करना चाहते हैं। उन्होंने बताया कि ‘ब्रह्मास्त्र’ का दूसरा पार्ट साल 2026 में रिलीज़ होगा, जबकि तीसरा साल 2027 में।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here