Bollywood Fake Bookings Controversy News: नमस्कार दोस्तों, मनोरंजन ने सबसे बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है यह खबर ऐसी है कि सब का ध्यान इसने अपनी ओर आकर्षित कर लिया है। जैसा आप सभी को मालूम है अधिकतर शुक्रवार को बड़ी बड़ी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होती है, और इस हफ्ते थिएटर पर शाहरुख खान की डंकी और प्रभास की सालार रिलीज होने जा रही है। डंकी 21 दिसंबर 2023 तो सालार 22 दिसंबर 2023 को रिलीज़ होगी। दोनों ही फिल्मों की एडवांस बुकिंग शुरू की जा चुकी है। लेकिन अब दोनों फिल्मों की एडवांस बुकिंग को लेकर सोशल मीडिया पर कई सवाल जवाब खड़े होने लगे हैं।
Bollywood Fake Bookings Controversy News
लेकिन आपको बता दे कि यह पहली बार नहीं है जब इस प्रकार के सवाल खड़े होने लगे, कई बार ऐसा देखा जा चुका है कि फिल्मों को बॉक्स ऑफिस पर हिट कराने के लिए और सोशल मीडिया पर अपना बज बनाने के लिए फिल्म के मेकर्स और स्टार्स फेक प्रोपेगेंडा अपनाते हैं।द कश्मीर फाइल्स के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री इस मुद्दे पर पहले भी खुलकर बातचीत कर चुके हैं। लेकिन अब फिल्ममेकर संजय गुप्ता ने इस मुद्दे पर ट्वीट कर इस कंट्रोवर्सी को बढ़ा दिया है।
Gups, don’t you think we will soon need a ‘Transparency of Movie Business Reporting Council’. Not a bad idea though for the betterment of the industry and a level playing field.
— Vivek Ranjan Agnihotri (@vivekagnihotri) December 19, 2023
Agree. It's gone at insane level now. Let's discuss films and cinemas more. #Dunki
— Nitesh Naveen (@NiteshNaveenAus) December 19, 2023
बड़ा खुलासा: प्रोड्यूसर संजय गुप्ता ने लगाए शाहरुख खान पर आरोप! टिकट बुकिंग से जुड़ा बड़ा सवाल उठा!
आपकी जानकारी के लिए बता दे की फिल्म निर्माता संजय गुप्ता ने अपने ट्वीट में किसी का नाम नहीं लिया है लेकिन यूजर्स का मानना है कि ये शाहरुख की डंकी के लिए हैं।संजय गुप्ता ने ट्वीट कर लिखा- पहले बॉक्स ऑफिस नंबरों ने हमें परेशान किया और अब यह एडवांस बुकिंग के साथ एक कदम आगे बढ़ गया है…।बस करो यार!!!। इस ट्वीट के समर्थन में विवेक अग्निहोत्री ने प्रतिक्रिया देते हुए ट्वीट किया और लिखा- क्या आपको नहीं लगता कि हमें जल्द ही ‘मूवी बिजनेस रिपोर्टिंग काउंसिल की पारदर्शिता’ की आवश्यकता होगी।हालांकि उद्योग की बेहतरी और समान अवसर के लिए यह कोई बुरा विचार नहीं है..।
Bakra effect… dunki
. Jawan . Pathaan scam 🙃 pic.twitter.com/eriejDM0ok— Narendra Modi (Parody) (@NarendramodiPa) December 19, 2023
Krdo sir expose hum sath hai aapke #DunkiBoxOfficeScam
— Likith (@Shetty_Sk_Fan) December 19, 2023
Public Reaction
Bollywood Fake Bookings Controversy पर अब यूजर भी अपनी अपनी प्रतिक्रिया देना शुरू कर दिए, काफी लोग इस कंट्रोवर्सी का समर्थन कर रहे हैं। काफी लोगों का यह मानना है कि बेकार से बेकार फिल्मों को बॉक्स ऑफिस पर हिट करने के लिए फेक बुकिंग की जाती है। यूजर्स इस ट्वीट को शाहरुख खान की डंकी से जोड़कर देख रहे हैं, जिसकी फिल्मों के लगभग हर शो खाली जा रहे हैं और फिल्म की बुकिंग नहीं हो रही है। इस कंट्रोवर्सी पर आपकी क्या राय है कमेंट करके जरूर बताएं आप इसका समर्थन करते हैं या फिर नहीं?
Salaar Advance Booking BO Collection Kamai
PRK was Doing These Things Before 2010 But Their was No Social Media So No one Noticed
— ʙᴜɢɢʏ🚩 (@TheBuggyGuy) December 19, 2023
Sir SRK started this DIRTY game of corporate booking.
..
He started with ZERO movie. And takes it to another level for Pathaan and jawaan.
..
A star who can't give solo hit for 15 years. Corporate booking is only hope for him.
..
Theatre owner are giving gaali to SRK— MAD.DOC🩺 (@Arsalan86260321) December 19, 2023
Exposed kardo sir #DunkiBoxOfficeScam pic.twitter.com/6JcBkS4NoU
— Ahad ORGANIC FAN ACCOUNT 🐯 (@SalmansTweets_) December 19, 2023