Home मनोरंजन Blank Movie Review जानिए कैसी लगी सनी देओल के फैंस को यह...

Blank Movie Review जानिए कैसी लगी सनी देओल के फैंस को यह फिल्म

Blank Movie Review जानिए कैसी लगी सनी देओल के फैंस को यह फिल्म – आज शुक्रवार को सनी देओल की मूवी ब्लैंक बॉक्स ऑफिस पर रिलीज़ हो गई है| इस फिल्म में सनी के अलावा करण कपाड़िया, करणवीर शर्मा, इशिता दत्ता, अक्षय कुमार भी मुख्य भूमिका में है| इस फिल्म के निर्देशक बेहजाद खंबाटा है और इस फिल्म के निर्माता डॉ. श्रीकांत भासी और निशांत पिट्टी है| सनी देओल के फैंस उनकी इस फिल्म का बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे जो अब सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है| तो चलिए बा पढ़ते है फिल्म ब्लैंक मूवी के रिव्यु|

blank-movie-review

फिल्म ब्लैंक एक सस्पेंस और थ्रिलर से भरपूर मूवी है| यह फिल्म देश के साथ गद्दारी वाले शख्स पर आधारित है| इस फिल्म की कहानी काफी बढ़िया है लेकिन अगर स्क्रिप्ट पर थोड़ा और ध्यान दिया जाता तो फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा बिज़नेस कर पाती| इस फिल्म कहानी ऐसी है की एक गुंडा होता है जो आतंकी बने जाता है, जिसे खत्म करने पर आधारित है| पूरी फिल्म सस्पेंस और थ्रिलर से भरी है जो आपकी फिल्म में आखिर तक रूचि बनाए रखेगी| फिल्म में शानदार एक्शन सीन भी है|

बता दें की इस फिल्म से अभिनेत्री डिंपल कपाड़िया के भतीजे और उनकी बहन सिंपल कपाड़िया के बेटे करण कपाड़िया अपना डेब्यू कर रहे है| इस फिल्म में करण एक्शन हीरो का किरदार कर रहे है| इस फिल्म की सबसे अच्छी बात है की इसमें सस्पेंस आखिर तक बना रहेगा| कहानी की बात करें तो वो कुछ ऐसी है कि हनीफ (करण कपाड़िया) के पिता की निर्मम हत्या उसकी आंखों के सामने कर दी जाती है जिसके वजह से वह उस दृश्य को भुला नहीं पाता और बड़े होने के बाद भी उसे अपने पिता की हत्या के दृश्य बार-बार सामने आता रहता है।

जानिए पहले दिन ब्लेंक ने कमाए इतने करोड़

पिता की हत्या का सीन बार-बार सामने आने की वजह से वह काफी परेशान रहता है| ऐसी बीच उसे पुलिस कोर एटीएस से लड़ना पड़ता है| जांच में पता चलता है कि हनीफ के शरीर पर लगे बम के तार अन्य 24 लोगों के बम से जुड़े हैं और आतंकवादी मकसूद (जमील खान) जेहाद और जन्नत के नाम पर उनका इस्तेमाल करके शहर में 25 धमाके कर दशहत फैलाना चाहता है|

ब्लेंक मूवी स्टारकास्ट

हनीफ को एटीएस पकड़ तो लेती है लेकिन वह चकमा देकर भाग निकालता है| ऐसे में सस्पेंस इस बात को लेकर आता है की हनीफ आतंक क्यों फैलाना चाहता है? क्या हनीफ देश से गद्दारी करता है? इन सवालों के जवाब फिल्म के आखिर में मिलते है| इस फिल्म में एटीएस चीफ एसएस दीवान का रोल सनी देओल कर रहे है| एसएस दीवान की टीम में हुस्ना (इशिता दत्ता) और रोहित (करणवीर शर्मा) भी होते है|

एक्शन और सस्पेंस से भरी फिल्म ब्लैंक देखने लायक है| फिल्म में आप कही भी बोर नहीं होंगे| एक्शन और सनी देओल के फैंस इस फिल्म को देख सकते है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here