Bigg Boss Telugu 3 Winner: बिग बॉस तेलुगू सीजन 3 के विजेता बने राहुल सिप्लीगुंज जानिए इनके बारे में बिग बॉस तेलुगु सीजन 3 का ग्रैंड फिनाले आज 3 नवंबर रविवार को होने जा रहा है। बिग बॉस तेलुगू 3 के फिनाले एपिसोड को देखने के लिए आप सभी बड़े बेताब है और यह भी जानने के लिए बेताब होंगे की बिग बॉस तेलुगू 3 का विजेता कौन होगा? आज होने जा रहे बिग बॉस तेलुगु सीजन के फिनाले एपिसोड में पता चल जाएगा की बीबी तेलुगू सीजन 3 की ट्रॉफी किस कंटेस्टेंट ने जीती? फिनाले एपिसोड इ जुड़ी लेटेस्ट अपडेट के लिए बने हमारे साथ।
Bigg Boss Telugu 3 Grand Finale Live Updates
शायद टीवी रियलिटी शो बिग बॉस तेलुगु सीज़न 3, गृहिणी द्वारा जीता जाएगा अर्थात् श्रीमुखी शुक्स के रूप में एक हाथ में वह बहुत अच्छा प्रशंसक आधार है और सोशल मीडिया साइट, Quora और ट्विटर और फेसबुक में भी, netizens भविष्यवाणी कर रहे हैं यह प्रतिभागी श्रीमुखी शो को जीत सकता है। ऐसा इसलिए क्योंकि वह बिग बॉस तेलुगू के सबसे अच्छे कंटेस्टेंट है और वह इस शो के विनर से सबसे ज्यादा दावेदार भी बताए जा रहे है।
Latest Update: फाइनल राउंड में राहुल सिप्लीगुंज के साथ श्रीमुख, वरुण संधेश, बाबा भास्कर और अली रजा पहुंचे थे। उसके बाद राहुल सिप्लीगुंज और श्रीमुखी रेस में बाहर हो गए और राहुल ने यह खिताब अपने नाम कर लिया है। राहुल सिप्लीगुंज को विनर बनने के बाद एक ट्रॉफी और 50 लाख रुपये से सम्मानित किया गया है। स्टार मा पर प्रसारित होने वाले इस रिएलिटी शो को तेलुगू सुपरस्टार नागार्जुन होस्ट कर रहे थे।
Congratulations #RahulSipligunj for winning #BiggBossTelugu3 title. Wishing you all the very best for your future endeavours ?#BB3TeluguFinale pic.twitter.com/jeFcJIJS5o
— STAR MAA (@StarMaa) November 3, 2019
The Final Day and the stage is set for #BiggBossTelugu3 Grand Finale!!! #BB3TeluguFinale
Today at 6 PM on @StarMaa pic.twitter.com/DshbdzMNnc
— STAR MAA (@StarMaa) November 3, 2019
बिग बॉस तेलुगू 3 Winner Name
बता दें की टीवी के इस विवादित रियलिटी शो बिग बॉस 3 तेलुगू को फेमस और पॉपुलर टॉलीवूड एक्टर अक्किनेनी नागार्जुन होस्ट कर रहे है। अब से कुछ समय बाद ही इस रियलिटी शो का ग्रैंड फिनाले होने जा रहा है।
इस हफ्ते नागार्जुन होस्ट टीवी रियलिटी शो बिग बॉस तेलुगू 3 में कई कंटेस्टेंट बाहर होंगे। फिनाले वीक होने वजह से कंटेस्टेंट को नॉमिनेशन राउंड से होकर गुजरना होगा। बिग बॉस तेलुगू सीजन 3 अब अपने अंतिम पड़ाव पर पहुँच गया है ऐसे में शो काफी इंट्रेस्टिंग बना हुआ है और आज होने ग्रैंड फिनाले एपिसोड के लिए हर कोई बेताब है।
कुछ हफ्तों से बिग बॉस तेलुगू सीजन 3 काफी इंट्रेस्टिंग बना हुआ है। हर कोई बिग बॉस तेलुगू के विजेता का नाम जानना चाहता है जो आज होने फिनाले एपिसोड के बाद ही घोषित होगा। आपके हिसाब से बिग बॉस तेलुगू 3 का विजेता कौन होगा? हमें कमेंट कर बताएं।