नमस्कार दोस्त, आज हम बात करने वाले हैं टेलीविजन इंडस्ट्री सबसे विवादित और चर्चित रियलिटी शो ‘बिग बॉस ओटीटी विनर (विजेता) का नाम (Bigg Boss OTT Winner Name ) के बारे में, इसी के साथ हम जानेंगे की ग्रैंड फिनाले (Grand Finale) कब है, प्राइज मनी (Prize Money) इत्यादि जानकारी। आपकी जानकारी के लिए बता दे की करण जौहर (Karan Johar) द्वारा होस्ट किए जाने वाले इस शो का 18 सितंबर 2021 (Bigg Boss OTT finale date) को ग्रैंड फिनाले होगा। आपको बता दें कि बीते ‘संडे का वार’ (Sunday Ka Vaar) एपिसोड में Bigg Boss OTT Trophy की एक झलक दिखाई गई थी, जिसे देखने के लिए बिग बॉस के घर के कंटेस्टेंट और दर्शक काफी एक्साइटिड थे, आज पता चल जायेगा की Bigg Boss OTT Winner दिव्या अग्रवाल, शमिता शेट्टी और प्रतीक सहजपाल में से कौन होने वाला है ?
बिग बॉस ओटीटी विनर (विजेता) का नाम (Bigg Boss OTT Winner Name)
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बिग बॉस ओटीटी आज से तकरीबन 5 हफ्ते पहले Voot Select पर 8 अगस्त 2021 को शुरू हुआ था, शो की शुरुआत कंटेस्टेंट्स की जोड़ियों के साथ हुई थी। शुरुआती कुछ हफ्तों में कंटेस्टेंट को बिग बॉस के घर में जोड़ियां बनाकर खलेना था, और इसी तरह गेम को आगे बढ़ाया गया। लेकिन जैसे ही फिनाले आयाबिग बॉस ने पूरा गेम पलटते हुए सारी जोड़ियों को अलग अलग कर दिया, इसके बाद सभी कंटेस्टेंट को अकेले गेम खेलना है, बिग बॉस ओटीटी अपने अंतिम चरण पर पहुंच चुका है, और सभी कंटेस्टेंट बिग बॉस की ट्रॉफी पर अपनी नजर गड़ाए हुए है, यह ट्रॉफी किस कंटेस्टेंट को मिल सकती है ? यह हम आगे बताएंगे।
Bigg Boss OTT Ka Winner
जैसे कि आप सभी को मालूम है बिग बॉस ओटीटी ग्रैंड फिनाले नजदीक आ चुका है, लोग अपने फेवरेट कंटेस्टेंट को जीतता हुआ देखना चाह रहे हैं, लेकिन जो खबरें सामने आ रही है उसके मुताबिक बिग बॉस ओटीटी शो की विनर दिव्या अग्रवाल (Bigg Boss OTT Winner Divya Agarwal) बनेंगी। सोशल मीडिया पर दावा यही किया जा रहा है की बिग बॉस ओटीटी की विनर दिव्या अग्रवाल ही होंगी। लेकिन दोस्तों आपको क्या लगता है ? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।
- Divya Agarwal
सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक दिव्या वोट्स के मामले में बहुत आगे चल रही हैं, लोगों को दिव्या का खेल काफी पसंद आया है, यही कारण के लोगों ने काफी सपोर्ट कर रहे है। बिग बॉस के घर में बाकी अन्य कंटेस्टेंट जोड़ी बनाकर खेल रहे हैं, वही दिव्य अकेले अपने खेल के दम पर जीत की ओर बढ़ रही है।
#BiggBossOTT WinnerTime#DivyaAgarwal is going to win First season of #BiggBossOTT and there is no competition for her now.
She is getting almost double votes more than her closest Competitor.#PratikSehajpal lost the game once he made #NehaBhasin her connection
— The Khabri (@TheRealKhabri) September 15, 2021
फिनाले में टॉप-4 कंटेस्टेंट्स! यह होगा टेलिकास्ट टाइम | Bigg Boss OTT Grand Finale Telecast Date & Time
बिग बॉस ओटीटी के ग्रैंड फिनाले में 6 कंटेस्टेंट की एंट्री हो चुकी है, लेकिन अभी जो ताजा खबर सामने आ रही है उसके मुताबिक फिनाले में केवल 4 कंटेस्टेंट पहुंचेंगे। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बिग बॉस के घर में अभी फिलहाल शमिता शेट्टी (Shamita Shetty), राकेश बापट (Raqesh Bapat), निशांत भट्ट (Nishant Bhatt), प्रतीक सहजपाल (Pratik Sehajpal), दिव्या अग्रवाल (Divya Agarwal) और नेहा भसीन (Neha Bhasin) हैं। यह भी देखना बेहद दिलचस्प होगा कि टॉप 4 की सूची में कौन से कंटेस्टेंट रहने वाले हैं, और कौन से 2 कंटेस्टेंट बेघर होने वाले हैं। इस सवाल का जवाब आपको 18 सितंबर 2021 शाम 7:00 बजे मिलने वाला है, यानि इसी समय पर बिग बॉस ओटीटी Voot Select पर टेलिकास्ट होने वाला है।
‘बिग बॉस ओटीटी’ विनर को मिलेंगे इतने लाख? | Bigg Boss OTT Winner Prize Money
मीडिया रिपोर्ट की माने तो बिग बॉस ओटीटी विनर (विजेता) को इस बार 55 लाख रुपये (Bigg Boss OTT prize money) प्राइज के तौर पर दिए जाएंगे। जैसे बिग बॉस के हर एक सीजन में होता है, फिनाले तक आते-आते कुछ टास्क करवाए जाते हैं, जिनमें प्राइज मनी की रकम कम हो जाती है, इसी प्रकार हमें Bigg Boss OTT में भी देखने को मिल सकता है।
‘बिग बॉस 15’ में मिलेगी एंट्री!
खबरें यह भी सामने आ रही है कि Bigg Boss OTT Ka Winner बनता है, वह बिग बॉस सीजन 15 में भी भाग ले सकता है, और अन्य कंटेस्टेंट के साथ ट्रॉफी के लिए लड़ सकता है। बिग बॉस 15 को बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान होस्ट करने वाले है। बिग बॉस ओटीटी विनर (विजेता) का नाम (Bigg Boss OTT Winner Name) जानने के लिए हमारे साथ बने रहे।