नमस्कार दोस्तों, आज हम बात करने वाले बिग बॉस सीजन 15 (#BB15) की लेटेस्ट अपडेट के बारे में, जैसा कि आप सभी को मालूम है काफी लंबे समय से बिग बॉस को काफी पसंद किया जाता रहा है। शो के अपकमिंग सीजन बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) का फैंस को बड़ी बेसब्री से इंतजार है, वैसे तो सोशल मीडिया पर शो के लेकर रोजाना कोई ना कोई अपडेट आती रहती है। लेकिन एक बार नई अपडेट आई है जिसने सभी को हैरान कर दिया है , जी हां इस सीज़न में आपकोसेलेब्स के साथ-साथ कॉमनर्स भी देखने को मिलने वाले है। तो चलिए जानते ही इस खबर के बारे में।
#BB15 Bigg Boss 15 Latest Update In Hindi
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही खबरों के मुताबिक शो मेकर्स प्लान कर रहे हैं कि कॉमनर्स जो भी ऑडिशन्स के जरिए सेलेक्ट होंगे उन्हें पहले बिग बॉस के घर में रखा जाएगा। बताया जा रहा है कि बिग बॉस सीजन 15 के शुरू होने से पहले व्यूवर्स वोट करके 4-5 कॉमनर्स चयन करेंगे जो ग्रैंड प्रीमियर में जाएंगे।
वही यह खबर भी सामने आ रही है की बिग बॉस 15 के घर का कंस्ट्रक्शन का काम जल्द ही शुरू होने वाला है। ओमंग कुमार की टीम और मेकर्स घर का डिजाइन फाइनल करेंगे, खबरे यह भी आ रही है की कुछ सेलिब्रिटी को बिग बॉस के लिए इन्विटेशन भेज दिया गया है।
How to Watch Bigg Boss 15 live Stream on your Smartphone Step By Step in Hindi
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही खबरों की माने तो बिग बॉस सीजन 15 शो की प्रीमियर डेट अक्टूबर 2021 बताई जा रही है, लेकिन अभी तक इसके कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है, कई लोगो का यह भी मानना है की इस सीज़न में शो मेकर्सएक्स कपल्स को लेकर आना चाहते हैं।
6 महीने तक चलेगा ये सीजन
कुछ समय पहले खबर सामने आई थी की इस बार बिग बॉस सीजन 15 6 महीनों तक चलने वाला है। साथ जी साथ इस सीज़न को मजेदार और सफल बनाने के लिए हर एक एविक्शन के साथ एक नए कार्ड कंटेस्टेंट की घर में एंट्री दी जाएंगी।
बिग बॉस सीजन 15 में यह सेलिब्रिटीज देखने को मिल सकते हैं ?
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस बार बिग बॉस सीजन 15 में वरुण सूद (Varun Sood), नेहा मार्दा (Neha Marda), भूमिका चावला (Bhumika Chawla), पार्थ समथान (Parth Samthaan), सुरभि चंदना (Surbhi Chandna), दिशा वकानी (Disha Vakani), कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek) जैसे सेलिब्रेटि देखने को मिल सकते है। लेकिन अभी कोई अधिकारिक घोषणा नहीं की गई, इस लिए अभी इन खबरों पर आंख मूंदकर विश्वास नहीं किया जा सकता। Bigg Boss 15 Latest Update In Hindi जानने के लिए हमारे साथ बने रहे।
Bigg Boss 15 Finale Voting for Voot App and MY Jio App & अपने फेवरेट कंटेस्टेंट ऐसे करें Vote ?